शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम किसी न किसी वजह से चर्चा मे बने रहते हैं. कभी फैमिली के साथ वेकेशन तो कभी पापा शाहरुख के साथ फोटोज को लेकर अबराम हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. अबराम ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है जिस वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रही हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने शाहरुख खान और अबराम की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अबराम स्टील सिपर से पानी पीते नजर आ रहे हैं. इस पर जूही ने लिखा है, 'पहले मैंने सोचा कि अबराम प्लास्टिक की बोतल से पानी पी रहे हैं और शाहरुख उनके कान खींचने को तैयार हैं. फिर मुझे एहसास हुआ कि ये तो स्टील सिपर है. मुझे यह देखकर अच्छा महसूस हुआ कि कल के युवा भविष्य के लिए प्लास्टिक के बदले बेहतर विकल्प चुन रहे हैं.'
At first I thought Abram was drinking from a plastic bottle and was ready to pull ShahRukh's ears ...!! 😂😂.....then realised it's a steel sipper 😁Great to see the young citizens of tomorrow choosing a better alternative to plastic🙏😊💕 @iamsrk pic.twitter.com/SB5VMLo1UR
— Juhi Chawla (@iam_juhi) October 19, 2019
स्वच्छता मुहीम में बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे कर रहे हैं सपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते हुए बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में प्लास्टिक का बहिष्कार कर रहे हैं. पिछले दिनों वरुण धवन की आने वाली फिल्म कूली नंबर 1 में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया. प्लास्टिक के इस्तेमाल के अलावा भी बॉलीवुड सेलेब्स पर्यावरण बचाने की मुहिम को भी बढ़ावा दे रहे हैं.
पिछले दिनों मुंबई के आरे जंगल विवाद सुर्खियों में बना हुआ था. इस पर श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, स्वरा भास्कर, संजय निरुपम आदि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आरे जंगल को काटने का विरोध किया था.
जब दुर्गा पूजा में पहुंची जूही चावला-
हाल ही में जूही चावला ने महाचतुर्थी के मौके पर पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया में दुर्गा मां के दर्शन किए. उनके अलावा पूजा में करिश्मा कपूर भी पूजा पंडाल पहुंचीं. इस दौरान राज्य के मंत्री शांति राम महतो भी दोनों सेलेब्स के साथ पूजा में मौजूद थे.