scorecardresearch
 

FilmWrap: जामिया हिंसा पर अनुराग का तंज, भूतों के बीच फंसे विक्की कौशल

जामिया गोलीकांड पर जानिए क्या है बॉलीवुड का रिएक्शन. दिनभर मनोरंजन जगत में और क्या कुछ हुआ खास? पढ़िए आज तक फिल्मरैप में.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप

जामिया फायरिंग पर बोले अनुराग कश्यप, मोदी सरकार पैदा कर रही आतंकवादी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है. आरोपी बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है जो कि नाबालिग है. इस शख्स की गोली से शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ पर गोली लग गई. इस घटना के बाद पॉलिटिकली काफी एक्टिव रहने वाले आर्टिस्ट और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर तीखा बयान देते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है.

जामिया फायरिंग पर स्वरा भास्कर बोलीं, हैरान नहीं हूं, ये तो होना ही था

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिन-दहाड़े एक नाबालिग शख्स ने गोली चला दी जिससे शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ में गोली लग गई. ये घटना कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग जमकर रोष में हैं. इस घटना पर कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी सरकार आतंकवाद पैदा कर रही है. वही अनुराग के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है.

Advertisement

Bhoot Part One: The Haunted Ship Poster: डर के समंदर में फंसे विक्की कौशल

रोमांस के बाद अब करण जौहर हॉरर की दुनिया में कदम रख रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग करण जौहर फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship बना रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं और विक्की कौशल का लुक आपको जरूर डराने वाला है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं. एक पोस्टर को करण जौहर ने शेयर किया है. इसमें आप विक्की कौशल को खौफनाक समंदर में फंसा पाएंगे. विक्की कौशल इस फोटो में चीखते नजर आ रहे हैं.

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें Photo

Thappad First Look Poster: तापसी पन्नू के पास फिल्मों की भरमार है. तापसी एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्मों में काम कर रही हैं. ये सभी फिल्में एकदम अलग हैं और इनके जरिए तापसी पन्नू बड़े पर्दे टैलेंटेड का लोहा मनवाने को तैयार हैं. तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम कर रही हैं. ये अनुभव संग उनकी दूसरी फिल्म है. थप्पड़ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और वे बहुत बढ़िया है.

 श‍िमला में फैंस से घ‍िरे टीवी एक्टर कुशाल टंडन, शेयर किए वीडियोज

Advertisement

बेहद फेम टीवी एक्टर कुशाल टंडन इन दिनों श‍िमला में अपनी अपकमिंग सीरीज बेबाकी की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. इस शो की शूट‍िंग के सिलसिले में कुशाल पिछले कुछ दिनों से श‍िमला में ही हैं. इस बीच एक्टर ने श‍िमला में फैंस से घि‍रे कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में कुशाल को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है.

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार में उनके माता-पिता के रोल में स्टार्स के फाइनल नाम सामने आ गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के पिता के रोल में बोमन ईरानी को कास्ट करने के बाद अब उनकी मां का नाम भी फाइनल कर लिया गया है. खबर है कि फिल्म में रणवीर की मां का रोल एक्ट्रेस रत्ना पाठक निभाएंगी. मिड डे की रिपार्ट के मुताबिक जयेशभाई जोरदार फिल्म में रत्ना पाठक रणवीर सिंह की मां का रोल निभाते नजर आएंगी. खबर है कि इस फिल्म से डेब्यू कर रहे डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर रत्ना पाठक को फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्साहित थे.

Advertisement
Advertisement