scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, जावेद जाफरी ने कसा तंज

सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में धड़ाधड़ ट्वीट्स और पोस्ट कर रहे हैं और इसी बीच मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है.

Advertisement
X
जावेद जाफरी
जावेद जाफरी

महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह बड़ा उलटफेर देखने को मिला. शुक्रवार रात तक सभी इस इंतजार में थे कि उद्धव ठाकरे सरकार बनाएंगे लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पानी फेर दिया. एनसीपी नेता ने ऐसा दांव खेला, जिससे देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री और अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज हो गए.

सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में धड़ाधड़ ट्वीट्स और पोस्ट कर रहे हैं और इसी बीच मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है. जावेद ने ट्वीट किया, "एक सवाल जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया है." जावेद ने एक अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं?"

"यदि नहीं, तो नेता चुनाव के बाद अपनी पार्टी कैसे बदल सकते हैं?" जावेद जाफरी की इस पोस्ट पर लोगों ने सैकड़ों कमेंट्स किए हैं. तमाम लोग उनकी बात का सपोर्ट कर रहे हैं और तमाम लोग ऐसे हैं जो जावेद की पोस्ट की निंदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत सही कहा सर. आप एक दम सटीक बिंदु रखते हैं."

क्या है पब्लिक का रिएक्शन?

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपकी बात सही है लेकिन लोगों के पास अक्ल नहीं है इस बात को समझने के लिए. इसलिए इतने अच्छे ट्वीट पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाएगा." बता दें कि महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना पार्टी बनाने को लेकर मंथन कर रही थी. सरकार बनाने को लेकर माना जा रहा था कि जल्द ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
Advertisement