ऑस्कर अवॉर्ड्स हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स हैं. इस अवॉर्ड को जीतने वाले के साथ-साथ इसमें नॉमिनेट होने वाले सेलेब्स के चर्चे दुनियाभर में होते हैं. ऑस्कर को द एकेडमी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. सभी को पता है कि कोरोना वायरस की वजह से ये समय सभी के लिए मुश्किल है. ऐसे में एकेडमी ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को एक आशा से भरा मैसेज दिया. इस वीडियो में तमाम हॉलीवुड फिल्मों की सीन्स को लिया गया है, जिसमें इरफान खान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई भी शामिल है.
वीडियो शेयर करते हुए द एकेडमी ने लिखा- जिन फिल्मों से हम प्यार करते हैं उनकी नजरों से उम्मीद का एक सेलिब्रेशन. ये एक मोंटाज वीडियो है, जिसमें कई पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों जैसे हर, द शॉशैंक रिडेम्पशन, कप्तान मार्वल, द मर्शिअन, पैरासाइट, इंटरस्टेलर, लिटिल वीमेन, ब्लैक पैंथर संग इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई से प्रेरणादायक सीन्स को लिया गया है. वीडियो की शुरुआत एक्टर एल पचीनो के शब्दों से होती है और अंत इरफान के शब्दों से. फैन्स को इरफान की बात और ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
A celebration of hope—through the lens of movies we love. pic.twitter.com/EYZ5FPvHdl
— The Academy (@TheAcademy) July 29, 2020
इरफान खान को देख इमोशनल हुए फैन्स
इरफान के पार्ट को देखकर फैन्स बेहद इमोशनल हो गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हमारे देश का गर्व, #Irrfan. आपका जाना मेरे दिल में बड़ी जगह खाली कर गया है. सिनेमा आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा. लिजेंड. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इरफान को लेकर ट्वीट किए हैं. देखिए-
This is just brilliant, especially the ending which seems to be a subtle tribute to the late Irrfan Khan ❤️❤️❤️
— Beyond The Curve International Film Festival (@BCIFF2020) July 29, 2020
Pride of our Nation, #Irrfan ❤ your departure created a huge vacuum in the 💔heart.. Cinema will never be the same as it was before. We will cherish your stories your legacy. LEGEND pic.twitter.com/nQstHNGAze
— Varuni (@its_varuni) July 29, 2020
Beautiful. Especially the ending with Irrfan Khan 🙏 pic.twitter.com/cn3A465aFn
— Film Vibe (@FILMVIBE_CALI) July 29, 2020
Miss you 🥺 pic.twitter.com/gc8XWlHjNj
— 🌧️ (@ShruvRahul) July 29, 2020
Irfan khan 🤗 pic.twitter.com/1LMongElCe
— Dark devil (@1919Devil) July 29, 2020
Life of Pi & the great actor Irfan. @TheAcademy pic.twitter.com/m6UUbK0qk7
— INA (@INA24x7) July 30, 2020
Irffan Khan ♥️ Amazing to see him and hear these words right now, from him. Thank you for the gift of hope through this message @TheAcademy
— Dutch☬Girl (@dutchblend__) July 29, 2020
बता दें कि इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे न्यूरो इंडोक्राइन नाम के कैंसर से पीड़ित थे और दो सालों से अपन इलाज करवा रहे थे. उनके जाने के बाद उनकी फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई से उनका एक सीन खूब वायरल हुआ था. साथ ही देश और दुनिया के तमाम फैन्स, सेलेब्स और अन्य ने उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी थी.