scorecardresearch
 

तो इस आतंकवादी की कहानी पर आधारित है अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड'!

अर्जुन कपूर की नई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर जारी हो गया है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. ऐसा माना जा रहा है कि यह आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल की कहानी पर आधारित हो सकती है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की नई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर जारी हो गया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल पर आधारित हो सकती है. हालांकि डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने ये तो कंफर्म कर दिया है कि फिल्म की कहानी सच्ची है लेकिन यह नहीं बताया कि किस पर बेस्ड है.

डायेरक्टर ने गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च के मौक पर कहा, ''मैं कहना चाहता हूं कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. कौन आतंकवादी है, किस पर यह कहानी आधारित है, आप निर्णय कर सकते हैं, जब आप फिल्म देखने के लिए थियेटर जाएंगे.''

View this post on Instagram

Watch the manhunt for India’s Osama today with the #IndiasMostWanted trailer. @rajkumargupta08 @foxstarhindi @raapchik_films @saregama_official #IMW

Advertisement

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

View this post on Instagram

Super proud to be a part of this story of 5 unsung heroes who went on the manhunt for India’s Osama. Watch them in the #IndiasMostWantedTrailer now. Link in bio. @rajkumargupta08 @foxstarhindi @raapchik_films @saregama_official #IMW

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

उन्होंने आगे कहा, "मैं बस यह कहना चाहता हूं कि यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और यह भारतीय खुफिया विभाग के लिए एक ऐतिहासिक घटना है, जहां एक आतंकवादी को बिना एक गोली चलाए पकड़ा जाता है. लेकिन आपको विस्तृत जानकारी के लिए फिल्म देखने जाना होगा"

बता दें कि भटकल एक समय दिल्ली पुलिस की सूची में 15 वांछित आतंकवादियों में शामिल था. उसे अगस्त 2013 में बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भटकल पर ही बुनी गई है.

गौरतलब है कि फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement