फिल्मकार इम्तियाज अली के दोनों छोटे भाई उनकी ही तरह फिल्म निर्देशन से जुड़ गए हैं. आरिफ अली पहली फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से निर्देशन में कदम रख चुके हैं, जो हाल ही में प्रदर्शित हुई है और उनके सबसे छोटे भाई साजिद अली की फिल्म 'बनाना' बहुत से सिनेमाघरों में जल्द आने वाली है.
साजिद की पहली फिल्म के निर्माता अभिनेता जॉन अब्राहम हैं, जिन्हें इम्तियाज अली कभी अपनी सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' में लेना चाहते थे. साजिद की फिल्म 'बनाना' के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह नई पीढ़ी की फिल्म है और जमशेदपुर (झारखंड) की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इम्तियाज और उनके दोनों छोटे भाई जमशेदपुर में पले बढ़े हैं.
एक सूत्र के अनुसार, 'बनाना दोस्ती, प्यार और वफादारी पर बनाई गई फिल्म है और जमशेदपुर की पृष्ठभूमि पर आधरित है. फिल्म के सभी मुख्य कलाकार 17 साल की उम्र के हैं. साजिद ने पूरी फिल्म जमशेदपुर में फिल्माई है, जहां विक्रमादित्य मोटवानी ने अपनी पहली फिल्म 'उड़ान' फिल्माई थी. फिल्म में स्कूल जीवन के उतार-चढ़ाव भी दिखाए गए हैं.'
इम्तियाज से 12 साल छोटे साजिद ने फिल्म की पुष्टि करते हुए कहा, 'जी हां, मैं भी अपने बड़े भाई की तरह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में आ रहा हूं. मैंने पूरी जिंदगी उनका अनुसरण किया है, उनकी तरह बनने की कोशिश की है. हालांकि उन्होंने काफी ऊंचाइयां छुई हैं, लेकिन चलिए देखते हैं कि मैं उम्मीदों पर कितना खरा उतरता हूं.'