scorecardresearch
 

इलियाना डिक्रूज ने शेयर की डॉगी के साथ फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस फोटो पर फैन्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. लाखों बार लाइक की गई इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, डॉगी तो मुझे तब तक नहीं दिखा जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा.

Advertisement
X
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और कई फैन्स इस तस्वीर पर इलियाना के मजे ले रहे हैं. तस्वीर में इलियाना ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और वह फ्लोर पर बैठी हुई हैं.

इलियाना डिक्रूज की ये ड्रेस ब्लैक एंड व्हाइट है और वह जिस फ्लोर पर बैठी हैं वह भी ब्लैक एंड व्हाइट है. इतना ही नहीं उनके पास एक डॉगी भी बैठा हुआ है जो कि ब्लैक एंड व्हाइट है. इस डैलमेशन डॉग इलियाना डिक्रूज की ड्रेस और फ्लोर के बीच कॉमन चीज यही है कि सभी ब्लैक एंड व्हाइट हैं और तस्वीर को भी ब्लैक एंड व्हाइट मोड पर क्लिक किया गया है.

Advertisement

इलियाना की फोटो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस फोटो पर फैन्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. लाखों बार लाइक की गई इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "डॉगी तो मुझे तब तक नहीं दिखा जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा." इलियाना ने कैप्शन में लिखा है कि जाहिर है कि आपका डॉगी डिनर का इंतजार कर सकता है लेकिन नहीं आप नहीं कर सकते." कमाल की बात है कि तस्वीर में ज्यादातर लोगों का शुरू में पैटर्न की वजह से ध्यान डॉग पर नहीं जाता.

View this post on Instagram

Of course your dog can stay for dinner. No, you can’t. #dogsoverpeople

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

कई यूजर्स ने लिखा है कि उन्हें कुत्ता शुरू में नहीं दिखाई दिया. एक यूजर ने लिखा, "कमाल है कि कुत्ता भी ब्लैक एंड व्हाइट है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे कमाल है डॉगी भी है. कॉमोफ्लॉज टेक्निक." बात करें इलियाना के वर्क फ्रंट की तो इलियाना साल 2019 में फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं और अगले साल उनकी फिल्म द बिग बुल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement