भारत की पहली फोटो रियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म ‘कोचादेयान’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. वहीं दूसरी ओर एनिमेशन फिल्म ‘रियो’ से जुड़े एक्टर इमरान खान ‘कोचादेयान’ के निर्माताओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वे उनकी इस दमदार कोशिश की खूब तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने भारत में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फिल्म बनाने की कोशिश की है.
इमरान कहते हैं, ‘कोचादेयान एनिमेशन फिल्मों की दुनिया में बड़ी छलांग होगी. अगर आप दस साल पीछे नजर डालें तो यह हॉलीवुड में भी बड़ी बात थी. लेकिन पिछले 10-12 साल में हॉलीवुड में इसका बोलबाला हुआ और यह मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा बन गई. हमें भी इसे थोड़ा बहुत समय देना होगा. रजनीकांत सर जैसे बड़े स्टार का एनिमेशन की फील्ड में आना एक बहुत बड़ा कदम है. इस तरह की चीज अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी. अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं.’