जैकी श्रॉफ पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. वे 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. जैकी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक शॉर्ट फिल्म खुजली भी कर चुके हैं. जैकी का कहना है कि वे अब डिजिटल और बड़े परदे दोनों के लिए काम करना चाहते हैं.
जैकी ने आईएएनएस से कहा- "मैं 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. मैंने एक दिन में तीन-तीन फिल्में की हैं. मैं बहुत सी चीजों के लिए खुद को खुला रखा है. मेरे लिए ये एक स्वीकारोक्ति है. मैं सब कुछ करना चाहता हूं." जैकी ने कहा, "डिजिटल मंच की पहुंच व्यापक रूप से है. एक फिल्म के रिलीज होने में समय लगता है. डिजिटल में आपका जब मन चाहे आप देख सकते हैं."
Back to school #RepublicDay #JDBhardaSchool pic.twitter.com/fe2SPb2SXy
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) January 26, 2019
His mission to protect the nation is now his obsession. Presenting ‘Akbar’ from #RAW, based on the true story of a patriot. Teaser out tomorrow. #RAWAkbar @TheJohnAbraham @Roymouni @sikandarkher @RomeoAkbarWalter pic.twitter.com/eKF3nptksN
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) January 24, 2019
Coming Soon.... #RaatBaakiBaatBaaki #shortfilm directed by @DivyanshPandit9 pic.twitter.com/5eC1DbHZZh
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) January 12, 2019
वर्तमान में जैकी के पास 'रोमियो अकबर वॉल्टर', 'प्रस्थानम', 'साहो', 'फिरकी' और 'भारत' फिल्में हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल' के हिंदी संस्करण में शेर खान के किरदार को अपनी आवाज दी.
जैकी ने 1982 में देव आनंद की 'स्वामी दादा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके एक साल बाद उन्हें फिल्म 'हीरो' के लिए मुख्य कलाकार के तौर पर लिया गया. इसके बाद वह 'युद्ध', 'कर्मा', 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'परिंदा', 'सौदागर', 'खलनायक', '1942 : ए लव स्टोरी' और 'रंगीला' जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. पिछली बार वे पर्दे पर जे.पी. दत्ता की 'पलटन' में नजर आए थे.
इतने सालों बाद फिल्म चुनने के लिए मानदंडों के बदलने के सवाल पर उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था, "कुछ नहीं बदला है. मैं अभी भी अपने दिल की सुनता हूं. कुछ लोग यह सोचते हुए मुझे फिल्मों में लेते हैं कि इससे उनका जीवन या फिल्म बदल जाएगी. कभी मैं बैनर देखता हूं, कभी पटकथा और कभी निर्देशक. लेकिन मैं भावुक हूं."