फिल्म ‘देव डी’ में चंदा के किरदार के जरिये दर्शकों के बीच चर्चा में आने वाली अदाकारा कल्कि कोचलीन ने कहा कि वह अपने साथ लगे सेक्स सिंबल के टैग के साथ उलझा नहीं रहना चाहती.
फ्रेंच माता-पिता की संतान और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार पर आधारित नाम वाली कल्कि को बॉलीवुड में कदम रखे ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और उनकी अगली फिल्म से उनका कॅरियर ग्राफ तय होगा, जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर रही हैं. यहां चल रहे ओसियान सिनेफैन फिल्मोत्सव में शिरकत करने आयी कोचलीन ने कहा कि सैक्स सिंबल कहकर निश्चित तौर पर उसकी झूठी तारीफ की जाती हैं, लेकिन वह अनभिज्ञ नहीं है. यह पुरानी चाल है.
अपने ब्वाय फ्रेंड निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ मिलकर अनाम फिल्म के संवाद लिखने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहतरीन संवाद लेखक बनने के लिए ध्यान केंद्रित कर रही है. नसीर के साथ काम करने के बारे में कोचलीन ने कहा कि वह सोचती हैं कि वह बेहतर करेंगी क्योंकि वह इसके दूसरे पहलूओं से भी जुड़ी हैं. नसीर ने यह फिल्म उन्हें एक साल पहले सुनाई थी और इसमें अभिनय करने के साथ ही इसे लिखने के लिए भी कहा था. इसलिए उन्होंने इसे मंजूर किया.