scorecardresearch
 

छठ पूजा देखकर आनंदित हुए ऋतिक, कहा- बिहारी बनकर समझ आया

ऋतिक रोशन छठ पूजा देखकर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से इसे लेकर उत्सुक रहते थे.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन इस बार छठ पूजा को देखकर अभिभूत हो गए. मुंबई में उनके घर के सामने ही महिलाओं ने छठ पूजा का व्रत रखा. जब इसे ऋतिक रोशन ने अपनी बालकनी से देखा तो वे काफी प्रभावित हुए. ऋतिक ने अपने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया.

इसमें उन्होंने लिखा है- ये पूजा मेरे घर के सामने होती है. मैं इस फेस्ट‍िवल को देखने के लिए उत्साहित रहता था. अब बिहारी का रोल निभाने के बाद मैंने छठ पूजा का महत्व समझा. मेरे अंदर उनके लिए गहरा सम्मान है, जो इस व्रत को रखते हैं.

बता दें कि अपकमिंग फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक बिहारी की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक बताई जा रही है.

Advertisement

सुपर 30 में अपने किरदार के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की. उनकी इसी तैयारी के दौरान उन्हें बिहार के बारे में काफी जानकारी मिली. ऋतिक ने पिछले साल भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए छठ पूजा की बधाई दी थी. यशराज बैनर तले आ रही ये फिल्म साल 2019 में परदे पर आएगी.

Advertisement
Advertisement