scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन ने एक बार फिर साबित किया, फैंस से करते हैं प्यार

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल ही में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों का गर्मजोशी से स्वागत भी किया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जिन्होंने अपने विविध एक्टिंग और शानदार परफॉर्मेंस के साथ एक मुकाम हासिल कर लिया है, वह हाल ही में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान वे सैकड़ों प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए.

ऋतिक को देखने के लिए भीड़ लगी रही. भीड़ को देख कर अभिनेता एकदम अचंभित रह गए थे. एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "इतने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और उदयपुर वापस आ कर खुशी महसूस हो रही है. मैं इतने सालों बाद यहां आया हूं. मैंने अपनी एक फिल्म के लिए यहां शूटिंग की थी, यहां आकर बहुत खुश हूं और आप सभी से प्यार करता हूं, अब आपके साथ बातचीत करके बहुत खुशी महसूस हो रही है. "

जब उन्हें पता चला कि धूप में 845 से अधिक लोग उनका इंतजार कर रहे हैं, तो ऋतिक ने कहा- "845 लोग इंतजार क्यों कर रहे हैं? मेरा मूड कर रहा है कि मुझे भी उनके साथ बैठना चाहिए. ”

Advertisement

ऋतिक रोशन के दिल के करीब है ये तस्वीर, एक्टर ने बताई वजह

सलमान-अक्षय के दोस्त हैं साजिद नाडियाडवाला, दी हैं ये सुपरहिट फिल्में

फिल्मों की तरफ रुख करें तो वे सुपर 30 और वॉर में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ ऋतिक के लिए वर्ष 2019 शानदार रहा है. उनके दोनों किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. जिसके बाद, प्रशंसक अब एक बार फिर अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement