रैपर हनी सिंह फिर सिंगिंग की दुनिया में लौट आए हैं. बीमारी से उबरने के बाद उनका दूसरा गाना लॉन्च हो गया है. ये है सोनू की टीटू की स्वीटी का गाना छोटे-छोटे पैग. इसे हनी सिंह ने अपने अंदाज में गाया है.
हनी सिंह ने ट्विटर पर ये गाना पोस्ट किया और साथ ही ये भी संदेश दिया कि जल्द ही वो एक और गाने के साथ दस्तक देंगे, तब तक आप इस शानदार गाने लुत्फ उठाएं. बता दें कि हनी सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और पब्लिकली ज्यादा सक्रिय नहीं थे. अब वो स्वस्थ हो चुके हैं और फिर से धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पांव जमा रहे हैं.

आज से कुछ साल पहले हनी सिंह के गाने सबकी जुबां पे हुआ करते थे और वो सबकी पसंद थे, कोई दूसरा रैपर उनके आस पास भी नहीं भटकता था पर कुछ समय के ब्रेक में हीं उनका नाम धूमिल हो गया और लोगों के जहेन से उतरते नजर आ रहे थे, पर इस नए गीत के साथ उन्होंने साल भर तहलका मचाने का पूरा संकेत दे किया है. सोनू की टीटू की स्वीटी 12 फरवरी को रिलीज होगी.
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की बात करें तो उसमें प्यार का पंचनामा फिल्म के अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य अभिनेता के रूप में हैं. फिल्म में उनके साथ नुसरत बरूचा है जोकि प्यार का पंचनामा में भी कार्तिक के साथ थीं. फिल्म में इनके अलावा अन्य भूमिकाओं में दीपिका अमिन और आलोक नाथ भी होंगे.
फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म के गाने एक के बाद एक आ रहे हैं. हनी सिंह इस फिल्म में अपने गाए हुए गीतों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. छोटे-छोटे पैग के बाद वो एक और गाना जल्द ही शेयर करेंगें.