साउथ के एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'कैदी नंबर 150' बुधवार रिलीज होने वाली है. यह तमिल ब्लॉकबस्टर 'कथ्थी' की तेलुगू रीमेक है. इस फिल्म के लिए खाड़ी के देशों की कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों और कई अन्य फर्मों ने हॉलिडे घोषित कर दिया है.
मस्कट की अल रियाद कंस्ट्रक्शन और ट्रेडिंग एलएलसी कंपनी ने चिरंजीवी को तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में 'बादशाहों का बादशाह' घोषित करते हुए 11 जनवरी को फिल्म रिलीज होने पर हॉलिडे की घोषणा की है.

वी.वी विनायक के निर्देशन में बनीं फिल्म में काजल अग्रवाल और तरुण अरोड़ा भी शामिल हैं. इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. राम चरण के निर्माण में बनीं फिल्म पूरे विश्व भर में 2000 स्क्रीनों पर रिलीज की जाएगी. यह चिरंजीवी के करियर की काफी बड़ी रिलीज होगी.