scorecardresearch
 

फिल्म ‘द एक्सपोज’ के लिए दुबले हुए एक्टर हिमेश रेशमिया, घटाया 20 किलो वजन

मशहूर म्यूजिक कंपोजर और कुछ कम मशहूर एक्टर हिमेश रेशमिया रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है ‘द एक्सपोज’ और खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए हिमेश ने 20 किलो वजन घटाया है.

Advertisement
X
द एक्सपोज के लिए हिमेश रेशमिया का नया लुक और दांयी तरफ पुराने हिमेश
द एक्सपोज के लिए हिमेश रेशमिया का नया लुक और दांयी तरफ पुराने हिमेश

मशहूर म्यूजिक कंपोजर और कुछ कम मशहूर एक्टर हिमेश रेशमिया रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है ‘द एक्सपोज’ और खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए हिमेश ने 20 किलो वजन घटाया है. एक खबर ये भी है कि हिमेश इस फिल्म में नरगिस फखरी को बतौर लीड एक्ट्रेस लेना चाहते थे. मगर नरगिस ने शुरुआती इसरार के बाद इनकार कर दिया.

वजन की बात करें तो उनके नए 20 किलो कम अवतार की दुनिया को वाया तस्वीर खबर दी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने. तरण ने आज हिमेश की तस्वीर पोस्ट की और बताया कि वादे के मुताबिक हिमेश द एक्सपोज फिल्म के नए लुक में तैयार हैं.

द एक्सपोज फिल्म के प्रॉड्यूसर भी हिमेश रेशमिया ही हैं.अब तक माना जा रहा था कि उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली है. हिमेश कजरारे और कर्ज जैसी सुपर फ्लॉप फिल्मों में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement