scorecardresearch
 

आखिर क्यों टकले हुए राकेश रोशन? ये है हमेशा गंजे रहने की कहानी

फिल्ममेकर राकेश रोशन को हम सभी ने लम्बे समय से बिना बालों के देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे पहली बार गंजे कब हुए थे?

Advertisement
X
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के सभी दीवाने हैं. आज उनका जन्मदिन है. ऋतिक को साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से उनके पिता राकेश रोशन ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था. आज ऋतिक बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं और उनके पिता राकेश रोशन अपने जमाने के फेमस एक्टर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि राकेश रोशन इतनी कम उम्र से ही गंजे कैसे और क्यों हो गए?

राकेश रोशन को हम सभी ने लम्बे समय से बिना बालों के देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे पहली बार गंजे कब हुए थे? नहीं, उनके गंजे होने का कारण उम्र के साथ आने वाला गंजापन नहीं बल्कि कुछ और है.

असल में राकेश के गंजे होने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. साल 1987 में राकेश ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'खुदगर्ज' बनाई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले राकेश ने तिरुपति बालाजी जाकर फिल्म की सफलता की दुआ मांगी थी. राकेश ने इस मौके पर मन्नत मांगी कि अगर उनकी फिल्म सफल हुई तो वे गंजे हो जायेंगे. 31 जुलाई 1987 को रिलीज हुई उनकी फिल्म खुदगर्ज, बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही. लेकिन राकेश ने अपनी इस फिल्म के सफल होने के बाद अपना प्रण पूरा नहीं किया.

Advertisement

View this post on Instagram

I have always been a student of Life. The burning desire in me to learn, is as blazing as a toddler. But before I could understand and interpret my many life lessons, it was my Father who taught me. Thank you Papa, for teaching me things that no education institution, no acting classes, no book could. for making me understand and not only see, for pushing me to think before I act. You make me be a better human, father, son, actor and friend. Thank you for being an example, it is upto you I look, when my children look for their dad. Happy Teacher's day

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

राकेश की पत्नी पिंकी को उनके इस प्रण के बारे में सबकुछ पता था और पिंकी ने ही राकेश को प्रण पूरा करने को कहा. काफी समय के बाद राकेश रोशन ने उनकी बात मानी और गंजे होने का फैसला किया. इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म 'खून भरी मांग' आई, जिसकी शुरुआत से पहले राकेश गंजे हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने हमेशा गंजे रहने की कसम खाई और इस तरह राकेश रोशन के बतौर निर्देशक सफलता की कहानी की शुरुआत हुई.

Advertisement

आज तक राकेश ने कई हिट फिल्म बनाई हैं और फिलहाल वे बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने वाली है और फिर इसकी शूटिंग साल 2020 में शुरू होगी. राकेश रोशन ने कुछ समय पहले ही अपना कैंसर का इलाज करवाया है.

Advertisement
Advertisement