अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल-2’ में बिकनी पहनने संबंधी रिपोर्टों को खारिज करते हुए अदाकारा जरीन खान ने कहा है कि उनका बदन बिकनी पहनने लायक नहीं है.
सलमान खान के साथ ‘वीर’ फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरआत करने वाली जरीन ने कहा कि 'हाउसफुल 2' में बिकनी का कोई सीन नहीं है और मैंने बिकनी पहनने लायक काया भी नहीं पाई है. मैंने इस रोल के लिए कुछ खास नहीं किया लेकिन जिम जाकर काफी पसीना बहाया क्योंकि यह रोल काफी ग्लैमरस है और मैं अन्य हिरोइनों के समान होना चाहती थी.’
जरीन की आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ साजिद खान की फिल्म हाउसफुल की अगली कड़ी है और इसमें जरीन के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, जैकलिन फर्नांडिज और असिन जैसे कलाकार हैं. फिलहाल इस फिल्म का निर्माण चल रहा है.