scorecardresearch
 

बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन हीरो है ये नन्हा बच्चा, आपने पहचाना क्या?

एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज बर्थडे है. इस मौके पर उनकी मां ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. दिशा पाटनी ने भी अलग ही अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड को याद किया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ की बचपन की तस्वीर
टाइगर श्रॉफ की बचपन की तस्वीर

बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ का आज बर्थडे है. अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 के प्रमोशन में बिजी चल रहे टाइगर श्रॉफ अपने बर्थडे ज्यादा धूम-धाम से तो नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन उनके फैंस उन्हें इस दिन खूब याद भी कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके में बर्थडे विश कर रहे हैं. अब इतने सारे फैंस के बीच टाइगर की एक सबसे बड़ी फैन भी हैं. वो टाइगर की सबसे बड़ी प्रशसंक भी हैं. हम बात कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ की.

आयशा श्रॉफ ने किया टाइगर को विश

आयशा श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने टाइगर की बचपन की तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में टाइगर पहचानना भी मुश्किल है. अब वो फोटो तो क्यूट है ही लेकिन उससे ज्यादा क्यूट और खूबसूरत है उनकी मां का लिखा हुआ पोस्ट. आयशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है ' हैप्पी बर्थडे मेरे टाइगर. एक मां को तुमसे अच्छा बेटा कभी नहीं मिल सकता'. अब एक मां का अपने बेटे के लिए इससे बड़ा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement

View this post on Instagram

Happiest birthday to my Tiger❤️❤️❤️❤️ you are the best son a mother could be blessed with❤️❤️❤️❤️❤️❤️ @tigerjackieshroff

A post shared by Ayesha Shroff (@ayeshashroff) on

वैसे टाइगर श्रॉफ भी अपनी मां के खासा करीब हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक घर भी खरीदा है. टाइगर ने वो घर अपने पिता जैकी श्रॉफ और मां आयशा को गिफ्ट किया है. उनके मुताबिक ये उनका अपने पेरेंट्स को एक छोटा सा गिफ्ट है.

गंजेपन पर अनुपम खेर का नया गाना-ऐ मेरे बिछड़े बालों फिर से उग आओ, वीडियो वायरल

रोमांटिक डेट पर रेस्टोरेंट गए मलाइका अर्जुन, लेकिन फौरन लौटना पड़ा...

गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का अनोखा अंदाज

वैसे टाइगर की मां के अलावा और भी कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने उन्हें उनके बर्थडे पर विश किया है. एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने बॉयफ्रेंड टाइगर की बर्थडे पर एक बेहतरीन डांस वीडियो शेयर की है. वीडियो में दोनों टाइगर और दिशा गजब का डांस कर रहे हैं. दिशा ने वीडियो के साथ एक लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने टाइगर को उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 3 के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

This was our first dance block together, i was way too nervous and shy to dance next to you (ofcourse i couldnt do quite an impressive job, given the right excuses) 🤪🐵 happiest b’day baagh you will always be frightening to dance next to, thank you for being so difficult to match upto🐵😜❤️🤗 go crush it this weekend at the box office ronny🔥🔥❤️ @tigerjackieshroff

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बागी 3 की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी टाइगर को अपने अंदाज में विश किया है. वो ट्वीट करती हैं,'टाइगर आज तुम्हारा बर्थडे है. मैंने बागी से बागी 3 तक हर बार तुम्हारे साथ शूटिंम में काफी एन्जॉय किया है'.

बताते चले टाइगर श्रॉफ की मेगा बजट फिल्म बागी 3 इसी महीने 6 तारीख को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. बागी 3 का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है.

Advertisement
Advertisement