Gurdas Maan Birthday Special पंजाबी सिंगर गुरदास मान आज भी जब स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो हर दिल फकीर बनकर दीवानों-सा झूमता है. इस मशहूर गायक का जन्म 4 जनवरी 1957 को पंजाब के गिद्दरबाहा में पैदा हुआ. उन्हें शोहरत मिली 1980 में गाने दिल दा मामला... से 38 साल बाद भी उनके गाने फैंस के दिलों को छू जाते हैं. गुरदास मान ने अपनी जिंदगी में तमाम गाने गाए लेकिन एक गाना उन्होंने तब लिखा जब मौत का मंजर अपनी आंखों के सामने देखा.
दरअसल साल 2001 में रोपड़ के पास गुरदास मान का बड़ा जबरदस्त एक्सिडेंट हुआ. उनकी कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़त हुई. लेकिन खुदा का करम था कि गुरदास मान को बस थोड़ी चोट आई. लेकिन उनके ड्राइवर की वहीं मौत हो गई. इस एक्सिडेंट के बारे में गुरदास मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घटना के कुछ ही मिनट पहले मेरे वीर (भाई, मेरा ड्राइवर) ने बोला था. पाजी सीट बेल्ट बांध लो. उसकी हिदायत ने मुझे बचा लिया. लेकिन मैं अपने ड्राइवर को नहीं बचा सका.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गुरदास मान ने इस हादसे के बाद एक गाना लिखा, बैठी साडे नाल सवारी उतर गई. इस गाने को उन्होंने अपने ड्राइवर दोस्त को डेडिकेट किया. इस गाने को काफी पसंद किया गया. मान के गीत अपणा पंजाब को 1998 में बम्र्घिम में बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड भी दिया गया. अदाकारी में गुरदास मान ने फिल्म उधम सिंह में अपना हुनर दिखाया था. हाल ही में गुरदास मान कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी में परफॉर्म करते नजर आए थे.