scorecardresearch
 

FilmWrap: विदेश में छाई गली बॉय, मिलिंद की Kiss Day फोटो वायरल

मनोरंजन जगत में आज क्या कुछ हुआ खास? पढ़िए दिन भर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी और दिलचस्प खबरें.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और मिलिंद-अंकिता
रणवीर सिंह और मिलिंद-अंकिता

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की म्यूजिकल फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मूवी का जर्मनी के प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. जिसके बाद से गली बॉय की विदेश में भी चर्चा होने लगी है. इंटरनेशनल मीडिया और वहां के दर्शकों ने रणवीर स्टारर मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है.

विदेश में छाई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की गली बॉय, इंटरनेशनल मीडिया ने की तारीफ

वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. मॉडल-एक्टर मिलंद सोमन की पत्नी ने मंगलवार को Kiss Day के मौके पर पति को किस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. अंकिता कोंवर और मिलिंद की उम्र में बहुत फर्क है.

Advertisement

Kiss Day पर रोमांटिक हुए मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर, वायरल हुईं तस्वीरें

40 करोड़ रुपये के बजट में बनी सैफ अली खान की पिछली फिल्म "बाजार" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब सैफ जल्द ही फिल्म तानाजी में एंटी हीरो रोल प्ले करते नजर आएंगे. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. खबर है कि फिल्म में सैफ खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे और इन स्टंट्स को करने के लिए जर्मनी से स्पेशल टीम बुलाई गई है.

सैफ अली खान की ट्रेनिंग के लिए जर्मनी से आएगी टीम, तानाजी में करेंगे खतरनाक स्टंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की कहानी कुछ ऐसी है कि इस पर अब तक कई किताबें लिखी जा चुकी हैं. उन पर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में, शॉर्ट फिल्में बनी हैं. उनकी जिंदगी पर एक फीचर फिल्म भी बन रही है जिसमें विवेक ओबेरॉय, नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब जल्द ही मोदी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज भी बनने जा रही है. 10 एपिसोड की इस वेब सीरीज का निर्देशन उमेश शुक्ला करेंगे.

अब PM नरेंद्र मोदी पर बनेगी वेब सीरीज, ये एक्टर करेंगे लीड रोल

Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म मण‍िकर्ण‍िका द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है. लेकिन फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स से अच्छा र‍िस्पांस नहीं मिला. इस बात से कंगना रनौत काफी नाराज भी हैं. उन्होंने पिछले दिनों में कुछ सितारों का नाम लेकर आलोचना भी की. हालांकि कंगना अब के सपोर्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस व‍िद्या बालन आई हैं.

कंगना रनौत के सपोर्ट में आईं व‍िद्या बालन, बोलीं- मण‍िकर्ण‍िका सबसे शानदार फिल्म

Advertisement
Advertisement