बोल्डनेस की सारी हदें पर करने वाली एडल्ट कॉमेडी 'ग्रैंड मस्ती' ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 40.75 करोड़ रुपये की कमाई करके सभी कयासों को गलत सिद्ध कर दिया है.
फिल्म ने पहले दिन से ही रफ्तार पकड़ ली थी. इसने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रु. कमाए थे जो शनिवार को बढ़कर 13.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गए और रविवार आते-आते फिल्म को लेकर अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिला. रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म ने इस दिन 15 करोड़ रु. कमाए. लगभग 20-22 करोड़ रुपये की सीमित प्रोडक्शन लागत वाली इस फिल्म ने तीन दिन में अपनी लागत का लगभग दोगुना वसूल कर लिया है.
पढ़ें फिल्म ग्रैंड मस्ती का रिव्यू
फिल्म विश्लेषक और लेखिका भावना सोमाया ने ग्रैंड मस्ती को लेकर ट्वीट किया है, "क्रिटिक्स ने फिल्म को खारिज कर दिया था, लेकिन यह साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. "फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था. बावजूद इसके इसने हर सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है.हालांकि फिल्म को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में प्रतिबंधित कर दिया गया था. वहीं 'ग्रैंड मस्ती' के साथ रिलीज हुईं रणदीप हुड्डा की जॉन डे और विक्रम भट्ट की हॉरर स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गईं.