scorecardresearch
 

फिल्मों में नहीं चला लगान एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह का जादू, 'संतोषी मां' ने करियर को दिया यू-टर्न

टीवी सीरियल संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में संतोषी मां बनकर ग्रेसी सिंह ने वापसी की. अपने करियर की शुरुआत भी ग्रेसी सिंह ने टीवी से ही की थी. जानें ग्रेसी सिंह के करियर की जर्नी के बारे में.

Advertisement
X
ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह

एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह को अधिकतर लोग लगान और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं. ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस ने उसके बाद फिल्में नहीं कीं. मगर उनकी कोई भी फिल्म इतनी हिट नहीं हो सकीं जितनी ये दोनों फिल्में थीं. जो पहचान उन्हें इन दोनों फिल्मों में काम कर मिली थी करीब डेढ़ दशक बाद भी उन्हें इन्हीं दो फिल्मों के लिए जाना जाता रहा. जब तक कि उन्हें टीवी पर एक माइथोलॉजिकल कैरेक्टर प्ले करने को नहीं मिला. वो कैरेक्टर है संतोषी मां का.

टीवी सीरियल संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में संतोषी मां बनकर ग्रेसी सिंह ने वापसी की. अपने करियर की शुरुआत भी ग्रेसी सिंह ने टीवी से ही की थी. 20 जुलाई, 1980 को ग्रेसी सिंह का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने साल 1997 में जी जीवी के सीरियल अमानत से अपने करियर की शुरुआत की. साल 1999 में वे हु तू तू फिल्म में नजर आईं. साल 2001 में उनके करियर ने ऊंची उड़ान भरी जब वे आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान में नजर आईं. गांव की छोरी के रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया.

Advertisement

कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्स बॉयफ्रेंड, सुशांत केस में उठाई CBI जांच की मांग

दर्शन करने मुक्तेश्वर मंदिर पहुंचीं टीवी क्वीन एकता कपूर, PHOTOS

फिर साल 2003 में वे गंगाजल फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म में भी उन्हें नोटिस किया गया. मगर उनके करियर की दूसरी सुपरहिट फिल्म थी संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस. फिल्म सुपरडुपर हिट रही और फिल्म को खूब पसंद किया गया. ग्रेसी सिंह ने भी अपने रोल से सभी का ध्यान आकर्षित किया. मगर इसके बाद उनकी फिल्मों ने ना कोई खास कमाल किया ना उनका कोई रोल ही खास चर्चा का विषय बना.

'संतोषी मां' ने पार लगाई डूबती नैया

इस दौरान उन्होंने मु्स्कान, यही है जिंदगी, देश द्रोही, अरमान, समाधि और चूड़ियां जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में फिर से हाथ आजमाने का फैसला लिया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. साल 2015 में सीरियल संतोषी मां के रोल ने उन्हें फिर से पहचान दिलाई. साल 2020 में फिर से वे इस सीरियल के दूसरे पार्ट के साथ लोगों के बीच आईं.

Advertisement
Advertisement