scorecardresearch
 

पिता की याद में भावुक हुईं गौरी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीर

पिता को खोने के बाद भावुक हुईं गौरी खान ने हाल ही में फेसबुक पर अपने पेरेंट्स की एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
गौरी खान
गौरी खान

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में अपने पिता कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर को खो दिया. पिता ने जब अंतिम सांस ली तो उस समय गौरी उनके साथ ही थीं.

पिता की याद में गौरी ने फेसबुक पर अपने पेरेंट्स की एक फोटो शेयर की है. उनके पिता के अंतिम संस्कार में करीब दोस्त सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग मौजूद थे.

बता दें कि शाहरुख खान के ससुर कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर का मंगलवार रात नई दिल्ली में देहांत हो गया था. कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर को तबीयत खराब होने की वजह से एस्कोर्ट हॉस्प‍िटल ले जाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

 

 

Advertisement
Advertisement