फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगे. रविवार को रामू ने अपनी आने वाली फिल्म कोबरा से एक्टिंग डेब्यू करने की घोषणा की है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर कोबरा का फर्स्ट लुक शेयर कर दर्शकों को रामू के एक्टिंग डेब्यू की जानकारी दी.
रविवार को अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी एक्टिंग डेब्यू की घोषणा कर फैंस और दर्शकों को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म कोबरा का फर्स्ट लुक भी ट्विटर पर साझा किया है.
T 3136 - FINALLY .. !! Ram Gopal Varma .. the 'SARKAR' finds his true vocation .. ACTING !! All the best Sircaarrrrr .. 👍👍👍
DAMN .. another competition !!😟😟 pic.twitter.com/5sFDCB8NnD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2019
जारी पोस्टर के मुताबिक यह कोबरा एक खतरनाक क्रिमिनल की लाइफ पर आधारित बायोपिक है. पोस्टर के दूसरे लाइन में इस शख्स के जीवन का हिंट भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि अगर यह क्रिमिनल अरेस्ट कर लिया जाता है तो पुलिस विभाग के आधे अफसर जेल में होंगे. बिग बी ने भी कोबरा का फर्स्ट लुक शेयर कर रामगोपाल वर्मा को कोबरा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रामू ने एक साथ सरकार, सरकार राज, डरना जरूरी है, निशब्द, सरकार 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि सरकार और सरकार राज को छोड़कर बाकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.
COBRA is a bilingual being made in Hindi and Telugu ..It is a biopic of the most dangerous criminal that ever existed in the criminal history of india ..A new actor K G is playing the protagonist and I am playing an intelligence officer #Cobra pic.twitter.com/B9QgK4XiiX
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 8, 2019
रामगोपाल वर्मा ने शूल, रंगीला, सत्या, कंपनी, भूत, सरकार, रक्तचरित जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामू फिल्म में आर नाम के एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में केजी और रंगाराव भी होंगे.
रामू के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म लक्ष्मी एनटीआर हाल ही में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के जीवन से प्रेरित है. फिल्म को लेकर आंध्र प्रदेश में खूब विवाद हुए.