scorecardresearch
 

Film Wrap: ट्विटर पर 'रावण' की एंट्री, वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ट्व‍िटर पर रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी ने डेब्यू कर लिया है, वहीं विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा आयोजित वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शाहरुख खान समेत बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारों ने श‍िरकत की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ट्व‍िटर पर रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी ने डेब्यू कर लिया है, वहीं विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा आयोजित वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शाहरुख खान समेत बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारों ने श‍िरकत की.

ट्विटर पर रामायण के 'रावण' की एंट्री, फैन्स से की घर में रहने की अपील

अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर हाल ही में एंट्री की है. अरविंद त्रिवेदी के फैन्स उन्हें लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर फॉलो भी कर रहे हैं. वह इस पर काफी सक्रिय भी नजर आ रहे हैं. अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बच्चों के कहने पर और आपके प्रेम के कारण मैं ट्विटर पर आया हूं, यह मेरी Original ID है.'

सारा अली खान ने शेयर की ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर, फैन्स को आ रही पसंद

Advertisement

सारा अली खान ने अभी एक और तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सारा अली खान का ट्रांसफोर्मेशन साफ देखा जा सकता है. ये तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें सारा के साथ उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं. कोलाज की पहली तस्वीर में वह काफी हेल्दी नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका ट्रांसफोर्मेशन दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में सारा अली खान बहुत स्लिम हैं. सारा ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, 'रविवार के बदलाव का मतलब.'

ग्लोबल सिटीजन वन वर्ल्ड के साथ आए शाहरुख-प्रियंका, घर में रहने का दिया संदेश

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. हर देश की सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है. जागरूकता फैलाने की भी पूरी कोशिश की जा रही है. इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना जितना हो सके योगदान दे रहे हैं. अब WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संस्थान और इंटरनेशनल एडवोकेसी ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर One World: Together At Home की शुरुआत की है. इस इवेंट में स्टार्स ने अपने घर से हिस्सा लिया.

जब रावण ने राम से मिलाया था हाथ, वायरल हुई सेट से पुरानी तस्वीर

रामानंद सागर के सीरियल रामायण का जबसे दूरदर्शन पर रीटेलिकास्ट हो रहा है तबसे इसे लेकर रोचक कहानी और किस्से सामने आ रहे हैं. सीरियल की कास्ट एक बार फिर चर्चा में है और एक बार फिर से भारत में रहने वाले परिवार एक साथ घर में बैठ कर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे हैं. इसी के साथ अब सीरियल से जुड़ी कुछ अनसीन फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement

केआरके बोले, सारा दिन शिल्पा के साथ टिकटॉक बनाते हो, राज ने भी दिया जवाब

देश भर में लॉकडाउन के चलते सेलेब्स अपने-अपने घर पर समय बिता रहे हैं. जहां कई सेलेब्स इस दौरान अपनी क्रिएटिव साइड पर काम करते हुए पेंटिंग, सिंगिंग और कविताओं पर फोकस कर रहे हैं वही कई सितारे टिकटॉक जैसी एप्स के सहारे फैंस का मनोरंजन भी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के टिकटॉक वीडियोज पर तंज कसते हुए राज कुंद्रा पर निशाना साधा है.

Advertisement
Advertisement