फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
Oscar 2020: ऑस्कर का बेस्ट एक्टर बनने के बाद क्या बोले वॉकिन फीनिक्स, जरूर सुनें स्पीच
वॉकिन फीनिक्स को ऑस्कर की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसे उन्होंने जीत लिया है. इस कैटेगरी में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर्स लिओनार्डो डीकैप्रिओ, जोनाथन प्राइस, एडम ड्राइवर और अंटोनिओ बैंडरस नॉमिनेटेड थे. इन सभी एक्टर्स को मात देकर वॉकिन फीनिक्स विजेता के रूप में उभरे हैं.
Oscar 2020: पैरासाइट ने रचा इतिहास, 1917 और जोकर ने भी जीते अवॉर्ड्स
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म पैरासाइट ने शानदार प्रदर्शन किया है. अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थिएटर में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में साउथ कोरिया की इस फिल्म ने कई महत्वपूर्ण कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले समेत कई ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते हैं.
लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनीं काम्या पंजाबी, देखें शादी की पहली फोटोज
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग शादी की बंधन में बंध गई हैं. काम्या ने 10 फरवरी 2020 को शलभ संग सात फेरे लेकर एक नई जिंदगी में कदम रखा है.
ऑस्कर 2020: फिनिक्स से ब्रैड पिट तक, ये है ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 का समापन हो गया है. इन अवॉर्ड्स में दक्षिण कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म 6 अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और इस फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स जीतने के साथ ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा ब्रैड पिट और लॉरा डर्न जैसे अनुभवी एक्टर्स अपना पहला ऑस्कर जीतने में भी कामयाब रहे.
न्यूजीलैंड की गलियों में अनुष्का-विराट की मस्ती, फैंस संग सेल्फी वायरलन्यूजीलैंड में आयोजित ODI सीरीज में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने निराशाजनक परफॉर्मेंस दी, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में टीम के कप्तान क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग न्यूजीलैंड स्ट्रीट्स का लुत्फ उठा रहे हैं. फैंस संग अनुष्का और विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Bigg Boss: 19वें हफ्ते में नो एविक्शन का ट्विस्ट, फिनाले वीक में 7 घरवालों की होगी एंट्री!
बिग बॉस सीजन 13 में दर्शकों को काफी ऐसी चीजें देखने को मिली है जो शो के इतिहास में पहली बार हुई हैं. टास्क रद्द होने से लेकर एग्रेशन में हदें पार होने तक, इन सबके बीच मेकर्स ने भी अपने फॉर्मेट में बड़े-बड़े बदलाव किए हैं. जिन्होंने फैंस को हर मोड़ पर चौंकाया है. इनसे से एक टेढ़ा ट्विस्ट है 'नो एविक्शन' का.