scorecardresearch
 

Film Wrap: दुर्गा पूजा में पहुंचीं नुसरत जहां, फैमिली संग अमिताभ ने की पूजा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, बैन करने के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

बिग बॉस 13 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दूसरी तरफ शो विवादों में भी घिर गया है. अपने पहली ही एपिसोड से शो अश्लीलता के आरोप झेल रहा है. सोशल मीडिया पर भी शो का खूब विरोध हो रहा है. दरअसल पहले एपिसोड में राशन के इकट्ठा करने के लिए घरवालों को दिए टास्क के चलते ये विरोध हो रहा है.

आज रचेगा संगीत का इतिहास, कौन जीतेगा Superstar सिंगर का खिताब?

टीवी की दुनिया में रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर बहुत पॉपुलर हो चुका है. इसमें देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने सुपरस्टार सिंगर का खिताब अपने नाम करने के लिए भाग लिया है. शो के इस लंबे सीजन में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं, लेकिन आज की रात शो के कंटेस्टेंट्स के लिए खास होने वाली है क्योंकि आज शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो में निष्ठा, बीरेन, आरोही और अंकोरा जैसे सिंगर्स ने अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना लिया है.

Advertisement

महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं नुसरत जहां, अंदाज पर लोग फिदा

देश भर में महाअष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है. मशहूर एक्ट्रेस और टीएमसी विधायक नुसरत जहां भी सज-धज कर दुर्गा पूजा में शामिल होने पहुंचीं. इससे पहले कभी सिंदूर लगाने को लेकर तो कभी इस्कॉन मंदिर जाने को लेकर विवादों में रह चुकीं नुसरत जहां दुर्गा पंडाल में साज श्रंगार के साथ पहुंचीं.

महाअष्टमी के दिन जया संग माता के दरबार पहुंचे अमिताभ बच्चन, Photos

महाअष्टमी पर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ देवी के दर्शन के लिए नॉर्थ बॉम्बे स्थित जुहू पहुंचे. इस मौके पर अमिताभ और जया देवी दुर्गा के पूजा अर्चना में भी शामिल हुए.

जाह्नवी के आगे फीका करीना-अनुष्का का लुक, ऐसा था जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और जाह्नवी कपूर हमेशा अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शनिवार, को सभी एक्ट्रेस Elle Beauty Awards में हिस्सा लेने पहुंचीं. यूं तो सभी के लुक इवेंट के लिए बढ़िया थे लेकिन जाह्नवी ने अपने बोल्ड लुक से सभी को मात दे दी.

Advertisement
Advertisement