scorecardresearch
 

Film Wrap: क्‍या है अक्षय के गंजे लुक का राज? शिल्पा ने नहीं किया हिना को माफ

सोमवार को फिल्‍म जगत की कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. एक ओर जहां बिग बॉस की विनर बनीं शिल्‍पा की जीत की वजह खोजी गईं, वहीं अक्षय का गंजा होना भी राज की बात रही.

Advertisement
X
फ‍िल्‍मी खबरें
फ‍िल्‍मी खबरें

सोमवार को फिल्‍म जगत की कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. एक ओर जहां बिग बॉस की विनर बनीं शिल्‍पा की जीत की वजह खोजी गईं, वहीं अक्षय का गंजा होना भी राज की बात रही.

हाल ही में अक्षय कुमार बिग बॉस 11 के फिनाले में अपनी फिल्‍म पैडमैन के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान वे गंजे नजर आए. ये सवाल सबके जहन में उठा कि आखिर अक्षय ने ये लुक क्‍यों अपनाया है. क्‍या वे अपनी अगली फिल्‍म की तैयारी के लिए ऐसा कर रहे हैं या विदेश में हेयर ट्रांसप्‍लांट सर्जरी कराने वाले हैं?

masala.com ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अक्षय कुमार दक्ष‍िण अफ्रीका में हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाने वाले हैं. ये इसी की तैयारी है. सूत्रों का कहना है अक्षय के पहले नेचुरल बाल थे. वे कभी सर्जरी के लिए नहीं गए. लेकिन दुर्भाग्‍यवश कृत्र‍िम बालों के लिए भी उनके मौजूदा बाल बेहद पतले हैं. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बताया है कि नए बालों के लिए ये काफी कमजोर हैं. ये सर्जरी काफी पहले प्‍लान की गई थी, लेकिन अक्षय फिल्‍मों में बिजी होने के कारण ऐसा नहीं करा सके. अब उनकी सर्जरी के दौरान सामान्‍य बालों को ट्रांसप्‍लांट किया जाएगा.

Advertisement

शिल्पा ने नहीं किया हिना को माफ, बोलीं- चेहरा नहीं देखूंगी कभी

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर खि‍ताब ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. घर में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देने वाले कंटेस्टेंट बाहर आकर क्या करते हैं, ये सवाल सभी के जहन में है. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया कि क्या आप हिना से सारी कड़वाहट भुलाकर दोस्ती करेंगी? इसके जवाब में शिल्पा ने यह साफ कर दिया कि 'मैं हिना खान से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती.

उनका मानना है कि किचन का सारा काम जानते हुए हिना खान ने कुछ भी काम नहीं किया, जबकि मुझे कुछ भी मालूम नहीं होते हुए सारा खाना बनना पड़ा. उसने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि मुझे कितना काम करना पड़ रहा है. इससे पहले तक मैंने 18 या 19 लोगों के लिए कभी भी खाना नहीं बनाया था.'

माफी मांगने के बाद भी बुरे फंसे सलमान-शिल्पा, समन जारी

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ राजस्थान की चुरू पुलिस ने समन जारी कर दिया है. इसके तहत उन्हें 22 जनवरी को पुलिस थाने में हाजिर रहना होगा.

Advertisement

बता दें बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने नेशनल टीवी पर आपत्तिजनक कमेंट करने की वजह से इन दोनों एक्टर्स के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराया था. मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से जवाब मांगा. वाल्मीकि समाज का कहना है कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस बात से गुस्साए वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की.

शिल्पा ने मांगी सोशल मीडिया पर माफी

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले पर शिल्पा शेट्टी ने 23 दिसंबर को ट्विटर पर माफी मांग ली. शिल्पा और सलमान खान के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी. शिल्पा ने ट्वीट किया- मेरे पुराने इंटरव्यू के शब्दों को गलत ढ़ंग से पेश किया गया. वो शब्द किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं बोले गए थे.

कालाकांडी और मुक्‍काबाज पहले हफ्ते में 5 करोड़ से कम पर सिमटीं

सैफअली खान की कालाकांडी और विनीत कुमार सिंह की मुक्‍काबाज 12 जनवरी को रिलीज हुई थीं. लेकिन इन दोनों फिल्‍मों का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्‍शन 5 करोड़ के भीतर सिमट गया.

Advertisement

सैफअली खान की फिल्‍म मुक्‍काबाजा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्‍म ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 3.85 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्‍म क्रिटिक्‍स तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्‍म ने पहले दिन शुक्रवार को 1.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 1.20 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 1.40 करोड़ रुपए कमाए.

परिणीति चोपड़ा की ऑनस्क्रीन मां चारू रोहतगी का निधन

दिग्गज एक्ट्रेस चारू रोहतगी का 15 जनवरी को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. उन्हें 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'इश्कजादे' फिल्म में किए बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर दुख जताया है.

चारू रोहतगी ने फिल्म इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाया था. ट्विटर पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिणीति ने लिखा- RIP चारू रोहतगी मैम. आप इश्कजादे में सबसे प्यारी मदर बनीं. आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा. आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी.

 

Advertisement
Advertisement