scorecardresearch
 

'MSG- द मैसेंजर' के ट्विटर अकाउंट का दावा फिल्म ने कमाए 61 करोड़!

तमाम विवदों के बीच 13 फरवरी को रिलीज हुई डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'MSG- द मैसेंजर' ने चार दिनों में करीब 61.15 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है! इसकी जानकारी फिल्म के आध‍िकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है.

Advertisement
X
Sant Gurmeet Ram Rahim Singh
Sant Gurmeet Ram Rahim Singh

तमाम विवदों के बीच 13 फरवरी को रिलीज हुई डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'MSG- द मैसेंजर' ने चार दिनों में करीब 61.15 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है! इसकी जानकारी फिल्म के आध‍िकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है. ट्वीट में दावा किया गया है कि फिल्म ने चार दिनों में 61.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सेंसर बोर्ड से लेकर पंजाब और हरियाणा में कई संगठनों के निशाने पर रही यह फिल्म देश भर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. इस फिल्म के साथ ही अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉय' भी रिलीज हुई. अगर दोनों फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'MSG' 'रॉय' से अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है. फिल्म रॉय ने चार दिनों में करीब 32 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है.

Advertisement
Advertisement