तमाम विवदों के बीच 13 फरवरी को रिलीज हुई डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'MSG- द मैसेंजर' ने चार दिनों में करीब 61.15 करोड़ रुपये की
कलेक्शन कर ली है! इसकी जानकारी फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है. ट्वीट में दावा किया गया है कि फिल्म ने चार दिनों में 61.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
MSG has collected Rs 61.15 cr. at the Box Office within just 4 days of its release. Watch MSG
in Cinemas near you. #BlockBusterMSG
— MSG The Film (@MSGTheFilm) February 17, 2015
सेंसर बोर्ड से लेकर पंजाब और हरियाणा में कई संगठनों के निशाने पर रही यह फिल्म देश भर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. इस फिल्म के साथ ही अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉय' भी रिलीज हुई. अगर दोनों फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'MSG' 'रॉय' से अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है. फिल्म रॉय ने चार दिनों में करीब 32 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है.