अपने जमाने की मशहूर अदाकाराओं में से एक एक्ट्रेस नंदा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों जैसे ''इत्तेफाक', 'तीन देवियां', 'जब जब फूल खिले', 'द ट्रेन', 'जोरू का गुलाम', 'नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे', 'कानून','बेदाग', 'गुमनाम' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की.
आइए इस खूबसूरत अदाकारा के बारे में जाने कुछ बातें:
1. एक्ट्रेस नंदा ने मशहूर डायरेक्टर वी शांताराम की फिल्म 'तूफान और दिया'से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, और वी शांताराम सिर्फ नंदा के पहले डायरेक्टर ही नहीं बल्कि पैतृक चाचा भी थे.
2. नंदा एक सफल बाल कलाकार भी रहीं, उन्होंने फिल्म 'जग्गू','जागृति' और 'मंदिर' में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया. उनके पिता मास्टर विनायक जाने माने मराठी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर हुआ करते थे.
3. नंदा के पसंदीदा एक्टर थे शशि कपूर ,जिनके साथ उन्होंने 8 फिल्में की हैं और उन दोनों को एक दुसरे का फेवरेट स्टार कहलाना काफी पसंद था.
4. वैसे तो नंदा कभी भी स्कूल नहीं गयी, लेकिन उन दिनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टिंग टीचर 'गोकुलदास वी मक्की ने नंदा को घर पर ही पढ़ाया.
5. नंदा की सगाई उस जमाने के मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई से हुई लेकिन मनमोहन देसाई की दुखद मौत के बाद नंदा ने कभी भी शादी नहीं की.
6. 'द ट्रेन' फिल्म के लिए नंदा ने ही सह निर्माता राजेंद्र कुमार को राजेश खन्ना का नाम सुझाया था और तभी इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को साइन किया गया.
नंदा पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने:
फिल्म: जब जब फूल खिले (ये समा, समा है ये प्यार का)
फिल्म: परिवार (हमने जो देखे सपने)
फिल्म: द ट्रेन (किस लिए मैंने प्यार किया)
फिल्म: गुमनाम (गुमनाम है कोई)
तीन
फिल्म: देवियां (लिखा है तेरी आंखों में)
फिल्म: शोर (एक प्यार का नगमा है)