scorecardresearch
 

फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, ट्विंकल खन्ना को पहचानना मुश्किल

हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिषेक कपूर और ट्विंकल खन्ना को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना, फराह खान और अभिषेक कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
ट्विंकल खन्ना, फराह खान और अभिषेक कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना यूं तो फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्वीट्स और कमेंट्स के सहारे वे फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ट्विंकल को पहचानना मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर को फराह खान ने शेयर किया है. फराह ने फिल्म उफ्फ ये मोहब्बत में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई थी. फराह ने लिखा कि वे इस बेहद पुरानी तस्वीर को शेयर कर ट्विंकल को 'शर्मिंदा' करना चाहती हैं.

2 साल लंबी चली शूटिंग से परेशान हो गई थीं फराह और ट्विंकल

फराह की इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में ट्विंकल के अलावा अभिषेक कपूर भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक काई पो चे और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और दोनों फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत दिखे थे. फराह ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, जब आप अपनी चीजें साफ करते हैं और आपको कुछ ऐसा नजारा मिलता है. समय है लोगों को शर्मिंदा करने का. मैंने फिल्म उफ्फ ये मोहब्बत के लिए कोरियोग्राफी की थी. फिल्म की शूटिंग 2 साल तक चली थी और जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी तब हम सभी के मुंह से उफ्फ निकल गया था.

View this post on Instagram

The things u find whn u clean ur drawers!! TIME TO EMBARRASS @twinklerkhanna @gattukapoor 😜 me choreographing them eons ago in a film called “ uff yeh mohabbat”.. shoot went on for 2 yrs after which we were just calling the film “ UFF!”.. ( even the junior artists look fed up) 😂 #loveinsikkim #vipinhanda

Advertisement

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना को फिल्मों में करियर बनाने में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन अपनी मां डिंपल कपाड़िया के कहने पर उन्होंने ये फैसला किया था. बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात में डेब्यू करने वाली ट्विंकल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया जिनमें इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम, मेला जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि कुछ साल फिल्मों में काम करने के बाद वे लेखिका बन गईं और उनकी किताब मिसेज फनीबोन्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

Advertisement
Advertisement