scorecardresearch
 

एवलिन शर्मा की न्यूड पेंटिग बनवाने की ख्‍वाहिश पूरी हो गई है

एवलिन शर्मा का लंबे समय से यह ख्वाब था कि उनका पोर्ट्रेट बनाया जाए, जिसमें उनके जीवन के जवान पलों और खूबसूरती को कैद किया जा सके और आखिरकार उनका यह सपना पूरा हो गया है. 

Advertisement
X
एवलिन शर्मा
एवलिन शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री एलविन शर्मा अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. एवलिन अभिनेत्री होने के साथ ही आर्ट की भी बहुत बढ़ी फैन हैं. एवलिन का लंबे समय से यह ख्वाब था कि उनका पोर्ट्रेट बनाया जाए, जिसमें उनके जीवन के जवान पलों और खूबसूरती को कैद किया जा सके और आखिरकार उनका यह सपना पूरा हो गया है. इत्तेफाक यह है कि एक दिन उनके आर्टिस्ट दोस्त रोहन जोगलेकर उनके पास आए और उन्होंने कहा कि वे उनकी न्यूड पेंटिंग बनाना चाहते हैं.

जब रोहन ने एवलिन को यह आइडिया बताया तो वे हैरान हो गईं, क्योंकि वे हमेशा से अपनी खूबसूरती को स्केच के जरिये देखना चाहती थीं. इसके बाद किस तरह स्केच बनाया जाएगा और किस तरह का पोज हो, इसे लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हो गई. रोहन को इस पोर्ट्रट को पूरा करने में सात महीने लगे और हाल में उन्होंने यह पेंटिंग एवलिन को गिफ्ट भी की है.

Advertisement

एवलिन कहती हैं कि मुझे लगता है कि खुद से प्यार करना कोई बुरी चीज नहीं है और मैं हमेशा से अपना एक पार्ट्रेट बनवाना चाहती थी. इस काम ने मेरी सारी इच्छाओं को पूरा कर दिया है और यह बेहतरीन है. एवलिन 'मैं तेरा हीरो', 'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement