सुपरहिट मराठी गाना ढागाला लागली के अब तक कई रिमिक्स वर्जन फिल्मों में आए हैं. ये गाना इतना शानदार है कि जब भी ये नए वर्जन में आया, जबरदस्त हिट हुआ. एक बार फिर गणेश उत्सव के मौके पर इस गाने को फिल्म ड्रीम गर्ल में लिया गया है. सोशल मीडिया पर गाने ने धूम मचा रखी है.
गाने की शुरुआत रितेश देशमुख से होती है, वो कहते हैं - हे पूजा, हर बार, हर हिंदी फिल्म का प्रमोशन गाना पंजाबी में होता है. इस बार मराठी हो जाए. इसी के साथ शुरू होता है ढागाला लागली पर आयुष्मान खुराना, रितेश देशमुख का जबरदस्त डांस. गाने में तड़का डालने के लिए नुशरत भरूचा की एंट्री होती है.
नीचे देखें गाना :-
गणपति उत्सव पर सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल के ढागाला लागली के नए वर्जन की धूम है. इस गाने पर हाल ही में जम्पिंग जैक जितेंद्र ने जबरदस्त परफॉर्म किया. ड्रीम गर्ल फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसलिए फिल्म के प्रमोशन के लिए ड्रीम गर्ल की टीम कुमकुम भाग्य शो के सेट पर पहुंची थीं. शो की स्टार कास्ट के साथ जितेंद्र ने समां बांध दिया.
.@ektaravikapoor Why didn’t you call me to shoot this oneee!!!!!!!! I missed my chance to dance with Jeetuji on #DhagalaLagali - I hate youuuu @ayushmannk @SHABIRAHLUWALIA not you @NushratBharucha @sritianne https://t.co/2QVwI207VH
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 8, 2019
वीडियो को देखकर रितेश देशमुख का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने लिखा, "एकता कपूर, आपने मुझे क्यों फोन नहीं किया. मैंने जीतूजी के साथ डांस करने का मौका गंवा दिया. मैं आयुष्मान से बहुत नाराज हूं, लेकिन नुशरत से नहीं."