scorecardresearch
 

नहीं रुक रहा विरोध का सिलसिला, कबीर सिंह के खिलाफ डॉक्टर ने की शिकायत

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है. फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है. फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. जहां करोड़ों लोग शाहिद की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं वहीं ऐसे लोग भी हैं जो इस फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं. फिल्म का विरोध करने वाले लोग अलग-अलग तरह की दलीलें दे रहे हैं. एक डॉक्टर ने इस फिल्म के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है यह फिल्म डॉक्टरों को गलत ढंग से दिखाती है.

मुंबई के एक डॉक्टर ने यह शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि फिल्म डॉक्टरों को गलत ढंग से दिखाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक सर्जन का है जो शराब पीता है और ड्रग्स लेता है ताकि प्यार में दिल टूटने के बाद वह अपना गम भुला सके. शिकायत करने वाले डॉक्टर ने न सिर्फ मुंबई पुलिस को बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी लेटर लिखा है.

Advertisement

इसके अलावा शिकायतकर्ता ने सूचना प्रसारण मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को भी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए लेटर लिखा है. शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म कबीर सिंह का निर्देशक अर्जुन रेड्डी का भी निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. समीक्षा करने वाले यह तर्क भी दे रहे हैं कि फिल्म को वास्तविक फिल्म जैसा ही हूबहू कॉपी कर दिया गया है और इसमें कोई भी नयापन नहीं रखा गया है.

बता दें कि शोभा डे ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा था कि मैं कबीर स‍िंह देखने से इंकार करती हूं. हालांकि मैं शाह‍िद कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं. स्टॉकिंग को किसी भी तरह से न्याय नहीं द‍िलाया जा सकता है. ये बर्दाशत नहीं किया जा सकता. शोभा डे की तरह फिल्म की कहानी पर सोशल मीड‍िया पर भी सवाल उठे हैं.

Advertisement
Advertisement