scorecardresearch
 

संजय कपूर ने दिव्या भारती के लिए लिखा पोस्ट, कहा- बहुत याद आएंगी आप

आज से 26 साल पहले इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर संजय कपूर ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

Advertisement
X
संजय कपूर और दिव्या भारती
संजय कपूर और दिव्या भारती

आज से 26 साल पहले इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनकी 26वीं पुण्य तिथि है. इस मौके पर एक्टर संजय कपूर ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया. संजय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिव्या भारती के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आप हमेशा याद आएंगी.

बता दें कि दिव्या भारती और संजय कपूर ने कर्तव्य नाम की फिल्म साइन की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दिव्या ने फिल्म की 30 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन यह कंप्लीट हो पाती इससे पहले ही दिव्या की मौत हो गई. इसके बाद फिल्म में फीमेल लीड के लिए जूही चावला को कास्ट किया गया था. डायरेक्टर राज कंवर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1995 को रिलीज हुई थी. इसमें अमरीश पुरी, अरुणा ईरानी, ओम पुरी, गुलशन ग्रोवर और आलोक नाथ जैसे सितारों ने काम किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

You will always be missed , #april5th #1993 #26thdeathanniversary #divyabharti

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

View this post on Instagram

#roomwithaview

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

View this post on Instagram

#skyisthelimit

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

दिव्या ने 1992 में दिल ही तो है फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें सनी देओल स्टार विश्वात्मा से पहचान मिली थी. विश्वात्मा के बाद दिव्या ने दो और हिट फिल्में दी थी. उन्होंने गोविंदा के साथ ''शोला और शबनम'' की थी. इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ''दीवाना'' की थी. तीनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थी. इस तरह उनके नाम लगातार तीन हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. हालांकि दिव्या ने 1990 में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से की थी.  

गौरतलब है कि दिव्या भारती की मौत 5 मंजिला बिल्डिंग की खिड़की से फिसलकर गिरने से हुई थी. हालांकि यह आज भी रहस्य बनकर रह गया है कि उनकी मौत एक्सिडेंटल थी या फिर उनकी हत्या हुई थी.

Advertisement
Advertisement