scorecardresearch
 

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम की शादी को दो साल, केक काटकर सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

दीपिका कक्‍कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
X
दीपिका कक्‍कड़, शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्‍कड़, शोएब इब्राहिम

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ इब्राहिम ने पति शोएब इब्राहिम के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों पति-पत्‍नी केक काटते नजर आ रहे हैं.

दीपिका ने इंस्‍टाग्राम पर इस टिक-टॉक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दोनों ने केक कट कर और एक-दूसरे को खिलाते नजर आ रहे हैं. वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब उन्‍होंने अपने स्‍पेशल डे को इस तरह फैंस के साथ शेयर किया है. बर्थडे सेलिब्रेशंस हो या एक-दूसरे का कोई दूसरा खास दिन, दीपिका और शोएब अक्‍सर फोटो या वीडियो शेयर करते रहते हैं.

View this post on Instagram

❤️ @shoaib2087

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली फोटो वायरल, मां को दिया ये खास गिफ्ट!

Advertisement

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. दोनों की लव स्‍टोरी काफी दिलचस्‍प है. दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर हुई थी. सीरियल में दीपिका और शोएब लीड कैरेक्‍टर्स सिमर और प्रेम के रोल में थे. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और आख‍िर में 2018 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लोगों को उनकी ऑन-स्‍क्रीन और ऑफ-स्‍क्रीन जोड़ी काफी पसंद है.

पर्दे पर घरेलू हिंसा दिखाने के खिलाफ तापसी पन्नू, कहा- इस पर भी डिसक्लेमर दो

दीपिका कक्‍कड़ बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं. वहीं इन दिनों वे सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने इसमें सोनाक्षी रस्‍तोगी का किरदार निभाया है. सीरियल में उनके अपोजिट एक्‍टर करण वी ग्रोवर हैं. चर्चा है कि यह शो जल्‍द ही ऑफएयर होने वाला है. इसके पीछे की वजह चैनल पर आने वाले नए शोज को बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement