टीवी की सिमर यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबियत पिछले काफी समय से खराब चल रही है. कुछ समय पहले दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे दीपिका का टेम्परेचर चेक कर रहे थे. गुरूवार 3 अक्टूबर की शाम को शोएब ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें आप दीपिका को अस्पताल के बिस्तर पर देख सकते हैं.
शोएब ने किया पोस्ट
इस फोटो को शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने लिखा, 'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा. उसके जल्दी ठीक हो जाने की दुआ करें.' शोएब के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी दीपिका के जल्द ठीक होने की दुआ मांगते हुए कमेंट किए.
सीरियल कवच 2 की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने कमेंट किया, 'जल्दी ठीक हो जाओ. तुम्हारी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.'
View this post on Instagram
Bas ab jaldi theek ho jao yaar bachcha.. Pray for her speedy recovery🙏🏻
ये हो सकती है बीमारी की वजह
बता दें कि दीपिका कक्कड़ लम्बे समय से सीरियल कहां हम कहां तुम की शूटिंग कर रही हैं. दीपिका इस सीरियल को लेकर काफी व्यस्त रहती हैं. माना जा रहा है कि उनके बिजी शिड्यूल के चलते ही उनकी तबियत खराब हुई है . बिग बॉस 12 जीतने के बाद ये दीपिका का पहला सीरियल है.
सीरियल कहां हम कहां तुम में दीपिका कक्कड़, सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार निभा रही हैं जो एक एक्ट्रेस है. सोनाक्षी को रोहित सिप्पी (एक्टर करण वी ग्रोवर) नाम के एक सर्जन से प्यार हो जाता है.
ऐसे हुई थी दीपिका-शोएब की मुलाकात
शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका कक्कड़ का खूब ध्यान रख रहे हैं. इस जोड़ी ने साल 2018 के फरवरी में शादी की थी. दीपिका और शोएब की मुलाकात सीरियल ससुराल सिमर का के सेट्स पर हुई थी. दोनों ने चार साल तक रिश्ते में रहने के बाद शादी का फैसला किया.