scorecardresearch
 

रूममेट्स से लड़ाई-पिता की बीमारी, TV एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने क्यों किया सुसाइड?

सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली. सेजल को सिम्मी खोसला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
सेजल शर्मा
सेजल शर्मा

दिल तो हैप्पी है जी सीरियल से सुर्खियां बटोरने वाली 26 वर्षीय एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सेजल ने शुक्रवार के दिन अपने रूम में खुदखुशी की. सेजल की सुसाइड की खबर से फैन्स समेत टीवी जगत के सभी लोग सदमे में हैं.

सेजल शर्मा ने क्यों की सुसाइड?

काशीमीरा पुलिस स्टेशन ने सेजल की मौत को सुसाइड के बजाए एक्सिडेंटल केस के रूप में दर्ज किया है. पुलिस ने सेजल के खुदखुशी को लेकर उनकी दो  दोस्तों से पूछताछ की है, जिसमें से एक सेजल की रूम मेट है. सेजल के सुसाइड करने के दौरान उनकी ये दोनों फ्रेंड्स फ्लैट में ही मौजूद थीं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि सेजल की उनकी रूम मेट्स के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को रूम में बंद कर लिया था और बाद में वो मृत पाई गईं.

Advertisement

क्या मानसिक रूप से परेशान थीं एक्ट्रेस सेजल शर्मा? को-स्टार का बड़ा खुलासा

बता दें कि सेजल सुसाइड नोट छोड़कर दुनिया से रुख्सत हुई हैं. सेजल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के पीछे किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. लेकिन माना जा रहा है कि सेजल अपने पिता की खराब सेहत को लेकर डिप्रेशन में थीं.

बता दें कि सेजल मीरा रोड के शिविर गार्डन में रोयल नेस्ट हाउसिंग सोसाइटी के सेंकड फ्लोर पर रेंट पर रहती थीं. सेजल के को-एक्टर अरु वी वर्मा ने एक्ट्रेस की मौत की खबर की जानकारी दी.

'दिल तो हैप्पी है जी' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की खुदकुशी, उदयपुर में होगा अंतिम संस्कार

आमिर खान के साथ किया था Vivo फोन का विज्ञापन-

सेजल शर्मा उदयपुर की रहने वाली थीं और सीरियल दिल तो हैप्पी है जी उनका पहला टीवी शो था. इससे पहले उन्हें कई विज्ञापनों और एक वेब सीरीज में देखा जा चुका है. उन्होंने आमिर खान के साथ Vivo फोन के एक विज्ञापन में काम किया था. उनकी वेब सीरीज का नाम आजाद परिंदे था.

Advertisement
Advertisement