सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा से पहला गाना रिलीज हो चुका है और लोग इसके दीवाने हो चुके हैं. दिल बेचारा के टाइटल ट्रैक को लेजेंड ए आर रहमान ने गाया है. इस गाने की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही फैन्स ये इच्छा भी जता रहे हैं कि अगर आक सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो कितना अच्छा होता.
ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स का प्यार भी दिल बेचारा गाने को मिल रहा है. एक्टर सोनू सूद ने आज के दिन सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और लिखा कि वो जन्नत से ये सब देख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने गाने की रिलीज की बधाई भी सुशांत को दी.
असल में इस गाने को फराह खान ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'वो जन्नत से ये सब देख रहा है फराह. ये उसकी क्रिएटिव टोपी में एक और पंख हो. तुम्हें बधाई हो मेरे भाई सुशांत तुम जहां भी हो. ये दुनिया तुम्हें हमेशा याद करेगी.'
He’s watching from heavens Farah..may this be another feather in his cap. Congratulations in advance my brother @itsSSR where ever you are..this world will miss u forever❣️my sister-friend @TheFarahKhan n my village mate @CastingChhabra https://t.co/jcvLkOZjOe
— sonu sood (@SonuSood) July 10, 2020
कैसा है दिल बेचारा का गाना?
बता दें कि फिल्म दिल बेचारा का म्यूजिक लेजेंडरी कंपोजर एआर रहमान ने दिया है. दिल बेचारा के टाइटल ट्रैक को खुद एआर रहमान ने ही गाया है. गाने को सुशांत पर फिल्माया गया है, जो यहां चुलबुले अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसमें संजना संघी की भी झलक देखने को मिलती है. दिल बेचारा सॉन्ग के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं. गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. सुशांत सिंह राजपूत उम्दा डांसर भी थे. दिल बेचारा टाइटल ट्रैक सुशांत ने एक शॉट में ये सॉन्ग पूरा शूट किया था.
Review: जबरदस्त है अभिषेक का मिस्ट्री ड्रामा, आखिर तक बांधकर रखेगी सीरीज
8 साल छोटे शख्स से हुआ प्यार, फिल्मी है बॉलीवुड की फेमस दादी की लव स्टोरी
फिल्म दिल बेचारा की बात करें तो ये डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसे डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. दिल बेचारा, हॉलीवुड फिल्म अ फॉल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. इसमें सुशांत और संजना संघी साथ नजर आएंगे.