कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. लोगों को घरों में रहने की हिदायतें दी जा रही है और इस वायरस से बचने के लिए कम से कम लोगों के संपर्क में आने की सलाह दी जा रही है. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस दौरान अपने घरों से देश के हालातों पर ट्वीट कर रहे हैं. ऐसा ही एक ट्वीट आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने किया था. सोनी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिल्ली के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया था. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद अपनी प्रतिक्रिया से साफ किया है कि सोनी ने पुराना वीडियो शेयर किया था.
एयरपोर्ट पर अफरातफरी से जुड़ा ट्वीट शेयर किया था सोनी राजदान ने
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, डियर मैम, जो वीडियो फैलाया जा रहा है वो एक पुराना वीडियो है. फिलहाल, सभी इमिग्रेशन से जुड़े प्रोसेस को कारगर बनाया जा रहा है और इससे जुड़े ऑपरेशन्स पूरी तरह से सामान्य है. हम लगातार सभी हितधारकों के साथ सामंजस्य बना रहे हैं ताकि किसी भी यात्री को कम से कम परेशानी उठानी पड़े.
Dear Ma'am,
The video being circulated is an old one. Currently, all immigration-related processes have been streamlined and operations are fully normal. We continue to work in close coordination with all stakeholders to minimize any inconvenience to the passengers. [1/2]
— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 18, 2020
वही सोनी राजदान ने भी दिल्ली एयरपोर्ट के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, आपका बहुत धन्यवाद. ये जानकर अच्छा लगा और अगर ये पुराना वीडियो है जैसा कि आप कह रहे हैं तो मेरे ट्वीट की वैधता खत्म हो जाती है और मैं अपने उस ट्वीट को डिलीट करने जा रही हूं.
Thank you. That’s great to know and if it’s an old one as you say then my tweet is not valid and shall be deleted right away.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020
सोनी राजदान ने इस मामले में माफी भी मांगी और ट्वीट करते हुए लिखा, उन सभी लोगों से मैं माफी मांगती हूं जो इस वीडियो में थे. इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए मुझे माफ कर दीजिएगा. मैंने इसलिए उस वीडियो को शेयर किया था ताकि प्रोसेस को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सके. मैं एक बार फिर यात्रियों से माफी मांगती हूं.
Sincere apologies to all those in this video please do forgive me for posting this but Im doing so in the hope that this process is done in a better manner. This is a petridish for spreading the virus ! @MoHFW_INDIA kindly take note. Apologies again to the passengers 🙏 https://t.co/DEPzqQjdAh
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020
उन्होंने इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपना ट्वीट डिलीट कर रही हूं क्योंकि मुझे दिल्ली एयरपोर्ट से इस मामले में सफाई मिल गई है. मुझे चिंता लोगों की सुरक्षा को लेकर थी कि कहीं ये वायरस इन लोगों में आपस में ना फैल जाए और इससे दूसरों के लिए खतरा ना उत्पन्न हो जाए और मेरा मतलब ये नहीं था कि इन लोगों को चेक ही ना किया जाए.
बता दें कि सोनी ने एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- 'नई दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर आज. अब वो बाहर से आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट ले रहे हैं और जब तक कि वो सारे टेस्ट पास नहीं कर लेते तब तक उनको वो पासपोर्ट वापस नहीं किए जा रहे हैं. यात्री पुलिस पर चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें मार डालो.' सोनी राजदान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई यूजर्स ने कहा था कि एयरपोर्ट स्टाफ सीमित संसाधनों में काम कर रहा है और बजाए के उन्हें हतोहत्साहित करने के, एक्ट्रेस को उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए.Deleting my tweet right away as this clarification has been issued by Delhi Airport. My only concern was the safety of those who could have spread the virus to each other (and to others) due to the way they were herded together, and not that people should not be checked. 🙏 https://t.co/YsSRfTnNa8
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020