दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक रिलीज हो चुकी है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी छपाक में दीपिका ने लक्ष्मी का रोल निभाया है. फिल्म में उनका नाम मालती अग्रवाल है. फिल्म की चर्चा काफी बड़े स्तर पर हो रही है. इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार, दीपिका पादुकोण को सम्मानित करने वाली है.
इवेंट के लिए खर्च होंगे 700 करोड़ रुपए
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को छपाक में उनके किरदार के लिए सम्मानित करेगी. यह कार्यक्रम मार्च महीने में भोपाल और इंदौर में होगा. मध्य प्रदेश के पब्लिक रिलेशन मिनिस्टर पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमल नाथ के अप्रूवल के बाद दीपिका को सम्मानित करने की घोषणा की है. इवेंट के बारे में बताते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम 700 करोड़ रुपए के खर्च पर आयोजित किया जा रहा है और 90 देशों में इसे टेलीकास्ट किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण की छपाक एक ऐसी महिला की कहानी है जो आत्मविश्वास, लड़ाई, उम्मीद और जीने के जुनून पर बनी है. यह कहानी समाज में एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के बारे में एक सकारात्मक संदेश देती है.' वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फिल्म का समर्थन किया है. बता दें कि एमपी और छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही छपाक को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी फिल्म का समर्थन किया है.
दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “
छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।
1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
मेघना गुलजार निर्देशित छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मैसेज से ज्यादा राजनैतिक बयानों के कारण चर्चा है. भाजपा समर्थक जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर के चैलेंजिंग रोल को निभाने वाली दीपिका की पहले तारीफ कर रहे थे, बाद में उसके खिलाफ खड़े हो गए. दरअसल, दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. यही वजह रही कि कई लोग जेएनयू में छात्रों का समर्थन करने के बाद दीपिका का विरोध करने लगे और उनकी फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की मांग भी की गई.