scorecardresearch
 

Met Gala 2019: दीपिका के बार्बी लुक की पति रणवीर ने की तारीफ

Met Gala 2019 से दीपिका पादुकोण की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर पर रणवीर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2019 में शिरकत करने के लिए दुनियाभर के सेलिब्रिटीज पहुंचे. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की एंट्री बेहद खास रही. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ नजर आईं. मगर दीपिका इस दौरान अकेले ही पहुंचीं. दीपिका की स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं. इस क्रम में दीपिका के हसबैंड रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है.

एक तरफ जहां तस्वीर पर प्रशंसकों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं रणवीर सिंह ने दीपिका के लुक की तारीफ की है. रणवीर ने कमेंट में लिखा- 'लव इट, स्मेशिंग'. बता दें कि मेट गाला में ये दीपिका की तीसरी उपस्थिति रही. दीपिका रेड कारपेट पर कस्टम मेड पिंक गाउन में नजर आईं. दीपिका के इस खास गाउन को डिजाइनर Zac Posen ने बनाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

CAMPBARBIE 💕💕 @deepikapadukone MET2019 wearing @zacposen jewellery @lorraineschwartz makeup @sandhyashekar hair @georgiougabriel managed by @karishma.prakash assisted by @styledbyraghav @siangabari

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on

साल 2019 में मेट गाला की थीम है-  Camps: Notes on fashion. इस थीम को फॉलो करते हुए दीपिका ने 3डी प्र‍िंटेड पीस को कम्बाइंड किया. दीपिका के इस डिजनी लुक को शानदार हेयरडो के साथ कम्पलीट किया गया. दीपिका के पुराने मेट गाला लुक को फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

दीपिका के अलावा प्रियंका का लुक भी काफी चर्चा में रहा. प्र‍ियंका चोपड़ा ने लग्जरी ब्रांड डियोर सिल्वर न्यूड गाउन पहना था. प्र‍ियंका की ड्रेस तो फैंस को पसंद आई. मगर उनका वियर्ड हेयर और मेकअप लुक खास पसंद नहीं किया गया. कई यूजर्स ने प्र‍ियंका के हेयर लुक की तुलना वीरप्पन की मूंछों से की. प्रियंका के लुक को लेकर सोशल मीडिया में बहुत सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement