scorecardresearch
 

टीवी की सीता ने खोला राज, 2 घंटे की मुलाकात में हेमंत को चुन लिया था हमसफर

दीपिका लगातार एक के बाद एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा कर रही हैं और साथी ही अपनी लव स्टोरी भी अपनी फैन्स को बता रही हैं. दीपिका ने अपनी और हेमंत की पहली मुलाकात के बारे में बताया.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया और उनके पति
दीपिका चिखलिया और उनके पति

दूरदर्शन पर जब से रामायण शुरु हुई है तब से दर्शकों के मन में अपने फेवरेट स्टार्स को जानने की इच्छा काफी बढ़ गई हैं. सीरियल के कलाकार भी अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए आए दिन जुड़ते रहते हैं, रामायण की सीता यानी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो आए दिन अपने फैन्स के लिए अपनी रियल लाइफ से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

पिछले कुछ दिनों से दीपिका अपने फैन्स से अपनी शादी को लेकर कुछ कुछ बातें बता रही हैं.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ना केवल अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया बल्कि अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की हैं. दीपिका चिखलिया ने अपने रियल लाइफ राम यानी अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की एक फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की है. अभी कुछ दिन पहले भी दीपिका ने अपनी शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फैन्स से पूछा था कि क्या वो उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं.

Advertisement

इसके बाद उनके फैन्स उनकी शादी की कहानी जानने के इच्छुक दिखे जिसके जवाब में दीपिका लगातार एक के बाद एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा कर रही हैं और साथी ही अपनी लव स्टोरी भी अपनी फैन्स को बता रही हैं. दीपिका ने अपनी और हेमंत की पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए लिखा, "आप सभी जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं, मैंने सोचा मैं आपको बताऊं की मैं अपने रियल लाइफ राम से कैसे मिली."

View this post on Instagram

So my insta family ... the story goes on ....we chatted on the sets bout our carriers , that was the same time he started attending his fathers office along side with his studies ...years later he saw me at a parlour near my home. He later told me I was always playing up on his mind all through those years.Finally through a family friend we met up on 28th april 1991 and it so happened that we spend 2hrs chatting up and instantly made up our minds and both of us went back home and announced we found our life partner ...we did a small ceremony on my birthday 29th april 🥰 (goldhana or roka )later the same year we got married .Rest is history 😊

Advertisement

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

View this post on Instagram

This was the add shot for his brand ,product was kaajal ...still making kaajal 😊 and bindi ,kumkum ....so wat happened on sets.. ...to continue

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

"मेरे पति का परिवार 1961 से पारंपरिक भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने और बेचने का काम करता है. जिसका नाम 'श्रृंगार' है. मेरी पहली फिल्म का नाम था 'सुन मेरी लैला' और इस फिल्म के एक सीन में एक एड फिल्म के लिए शूट करना था. ये एड था श्रृंगार काजल का. जब हम ये एड शूट कर रहे थे तो हेमंत शूट देखने के लिए आए थे. ये हमारी पहली मुलाकात थी." दीपिका ने आगे बताया, "इसके बाद हम अपनी-अपनी जिंदगियों में बिजी हो गए लेकिन दोनों एक-दूसरे के बारे में अक्सर सोचते थे जब तक कि हम दोबारा नहीं मिले".

लॉकडाउन के बीच बाहर निकलीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, इस तरह कर रहीं एंजॉय

ढोल पर बैठ जमकर नाचने लगे अपारशक्ति खुराना, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो

जन्मदिन के रोज हुई शादी

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने सेट पर अपने करियर के बारे में बात कीं. ये वो समय था जब वो अपनी पढ़ाई के साथ ही अपने पिता के ऑफिस जाना शुरू कर चुके थे. कुछ सालों बाद उन्हों ने मुझे एक पार्लर में देखा था जो मेरे घर के पास था. बाद में उन्होंने मुझे बताया था कि मैं इतने सालों में हमेशा उनके दिमाग में घूमती रही थी. आखिरकार हम एक फैमिली फ्रेंड की मदद से 28 अप्रैल 1991 में फिर से मिले और लगभग 2 घंटों की बातचीत में ही हमने तय कर लिया था और अपने परिवार को बता दिया कि हमें अपना लाइफ पार्टनर मिल गया है. 29 अप्रैल को मेरे जन्मिदिन के दिन हमने एक छोटा सा समारोह (रोका) किया और उसी साल हमारी शादी हो गई."

Advertisement

Advertisement
Advertisement