रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने शो की शूटिंग के दौरान की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर स्वयंवर की है जिसमें सभी राजकुमारियां वरमाला पहने खड़ी हुई हैं. तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा है कि बहनें कतार में इंतजार कर रही हैं.
दीपिका ने लिखा, "वे गर्भनाल के जरिए एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं लेकिन बावजूद इसके देखो वो और उनकी जिंदगी का सफर एक दूसरे से कितना अलग है." दीपिका चिखलिया द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने तस्वीर पर कमेंट में लिखा है कि रामानंद सागर जो चाहते थे उन्होंने वो कर दिखाया था.
View this post on Instagram
Advertisement
मालूम हो कि रामानंद सागर चाहते थे कि सीता ऐसी हो कि जब स्क्रीन पर आए तो लोगों को बताना नहीं पड़े कि ये सीता है. लोग खुद बोलें कि इन राजकुमारियों में ये वाली सीता हैं. फैन ने कमेंट में लिखा, "वाकई आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं और इसके बारे में कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं."
कोरोना की वजह से मिस कर रहे थिएटर्स? ये तकनीक देगी सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
सोनू निगम के आरोप पर दिव्या का पलटवार, 'आपने कितनों को मौका दिया'
टीआरपी के तोड़े रिकॉर्ड
रामानंद सागर की बनाई रामायण अब तक की सबसे कामयाब रामायण रही है. ये शो जब जब टीवी पर प्रसारित हुआ इसने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ डाले. इसे लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही दूरदर्शन के नेशनल टेलीविजन पर री-टेलीकास्ट किया गया था. खबरों के मुताबिक, इसकी टीआरपी ने गेम ऑफ थ्रोन्स की टीआरपी का रिकॉर्ड तोड़ डाला था.