अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. गाने के बोले हैं 'बड़ी शराबन'. गाने को रकुल प्रीत पर फिल्माया गया है जिसे सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने गाया है. लिरिक्स कुमार के हैं. म्यूजिक विपिन पटवा का है.
अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- Meet my #VaddiSharaban from @DeDePyaarDe - @Rakulpreet. Song out now. 🥂.
गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत की केमिस्ट्री देखने लायक है. म्यूजिक पर रकुल ने शानदार डांस भी किया है. सोशल मीडिया पर भी गाने को पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि काफी समय बाद कुछ अलग सॉन्ग सुनने को मिला. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.
ये कॉमेडी ड्रामा अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन और रकुलप्रीत के अलावा तब्बू और आलोक नाथ भी अहम भूमिकाओं में हैं. दे दे प्यार दे का निर्देशन अकीव अली ने किया है.
नीचे देखें गाना:
Meet my #VaddiSharaban from @DeDePyaarDe - @Rakulpreet. Song out now. 🥂https://t.co/CQDvpkbLAD#Tabu @AkivAli@Mrvipinpatwa @kumaarofficial @SunidhiChauhan5 @navrajhansnavi @BoscoMartis@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 11, 2019
क्या है फिल्म की कहनी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में जिसे अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. अजय इस फिल्म में दो बच्चों के पिता हैं जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है. तब्बू ने अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि अजय देवगन इस साल टोटल धमाल में नजर आए थे. ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. ये मल्टी स्टारर फिल्म थी. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हैं. लिस्ट में तानाजीः अनसंग वॉरियर, एसएस राजामौली की फिल्म RRR, भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में शामिल है.