रजनीकांत उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जिनका दबदबा बढ़ती उम्र के साथ भी कम नहीं हो रहा है. रजनीकांत की फिल्मों का जबरदस्त क्रेज होता है और रिलीज के काफी पहले से ही इन फिल्मों को लेकर हाइप बननी शुरू हो जाती है. इन दिनों रजनीकांत अपकमिंग फिल्म दरबार को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें रजनीकांत अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. यही नहीं पोस्टर को सलमान खान और कमल हासन जैसे सितारों ने शेयर भी किया है.
फिल्म का निर्माण Lyca प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है. रजनीकांत की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इनमें हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाएं शामिल हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर भी इन्हीं 4 भाषाओं में शेयर किया गया है. मजे की बात ये है कि सलमान खान, कमल हासन, महेश बाबू और मोहनलाल जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने दरबार के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
நண்பர் @rajinikanth அவர்களின் #DarbarMotionPoster https://t.co/bn4ks6E6wY #DARBAR @anirudhofficial @LycaProductions
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 7, 2019
सलमान ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- एकमात्र सुपरस्टार को ढेर सारी शुभकामनाएं. 'रजनी गुरू पूरे मोशन में.' मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें रजनीकांत एक स्टाइलिश कॉप के रूप में नजर आ रहे हैं. वे एक्शन करते-करते रोलिंग चेयर पर स्टाइल से बैठते नजर आ रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में नजर आएंगे. पहले रोल में वे कॉप हैं वहीं दूसरे रोल में वे एक समाज सेवक बने हैं. फिल्म पोंगल के मौके पर साल 2020 में रिलीज की जाएगी. पेटा की सक्सेस के बाद अब ये देखने वाली बात होगी की मेगास्टार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.Best wishes to not just a superstar.. The only superstar! Rajni garu in full motion #DarbarMotionPoster https://t.co/kE1jxtIRzQ 🔥 #DARBAR @rajinikanth #Nayanthara @SunielVShetty @i_nivethathomas @anirudhofficial @santoshsivan @sreekar_prasad @LycaProductions #DarbarThiruvizha
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 7, 2019