शोहरत कुछ लोगों के मुकद्दर में होती है. मुकद्दर का धनी ऐसा ही एक बच्चा करीब बीस साल पहले रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ रहा था. वो रो रहा था, क्योंकि उसका जिगरी दोस्त बिछड़ रहा था. ये सीन था एक फिल्म का. उस फिल्म का कलाकार बच्चा अब बड़ा हो चुका है. यह बच्चा अब बड़ा हो चुका है और आज ये एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बन गया है और वो भी देश के सबसे चमकदार सितारों में एक.
भारतीय क्रिकेट का चमकदार सितारा
ये कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, उस बच्चे को एक्टिंग के प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया उसके पिता ने लेकिन बाद में पिता की आंखों में एक पुराना सपना ज़िंदा हो गया और उन्होंने लाइट्स-कैमरा से दूर रख के अपने एक्टर बेटे को उतार दिया एक्शन के नए मैदान में. प्लेटफॉर्म पर दौड़ता छोटी उम्र से ही दौड़ता रहा, दौड़ता रहा और दौड़ता रहा. ये दौड़ मंजिल की थी लेकिन मंजिल उसे बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर मिली. इस बच्चे का नाम है युवराज सिंह, भारतीय क्रिकेट का चमकदार सितारा.
पिता के सपनों ने बदला प्लेटफार्म
फिल्म स्टार बनने की चाह में बचपन से एक्टिंग में उतरने वाले युवराज सिंह का प्लेटफार्म पिता के सपनों ने बदल दिया. ये प्लैटफार्म था क्रिकेट का जहां युवराज एक करिश्मे की तरह चमके-दमके औऱ एक्टिंग कहीं पीछे छूट गयी. क्रिकेट के मैदान में आज युवराज का डंका बजता है. टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद हैं युवराज. रन की मशीन हैं युवराज औऱ हार का गला फाड़कर जीत छीन लाने का हौसला हैं युवराज लेकिन बचपन में एक्टिंग का जो चस्का लगा था, उसकी तासीर तबीयत में आज भी हिचकोले खाती रहती है. शायद इसीलिये जब कभी एक्टिंग का मौका हाथ लगता है युवराज अपना रंग दिखा जाते हैं, मुकाबले में चाहे बालीवुड का बादशाह ही क्यों ना हो.
फुल टाईम क्रिकेटर पार्ट टाइम एक्टिंग
जाहिर है युवराज में एक कलाकार आज भी जिंदा है. अच्छी कद-काठी, ढेर सारी शोहरत और विरासत में मिली अदाकारी. क्रिकेटर युवराज को फिल्म स्टार बनाने के लिए इतना काफी था लेकिन फिल्मों के ऑफर आने से पहले ही पापा योगराज सिंह ने लाल झंडी दिखा दी. उन्होंने साफ कह दिया कि युवराज को अभी सिर्फ क्रिकेट खेलना है. एक्टिंग का शौक पूरा करना हो, तो 40 पार के बाद सारी उमर पड़ी है.लेकिन मां के लाडले युवराज ने पिता के अनुशासन में रहते हुए भी मनमानी करने का कोई मौका जाने नहीं दिया. वो फुल टाइम क्रिकेटर होने के बावजूद पार्ट टाइम में एक्टिंग और सितारों की सोहबत का लुत्फ उठाते रहते हैं.