प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च कोरना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. रात 12 बजे के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन हो जाएगा. ये लॉकडाउन पूरे 21 दिनों तक जारी रहेगा. पीएम मोदी ने सभी से घर में ही रहने की अपील की है. अब पीएम की इस घोषणा के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने भी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है. बस उनका कहने का अंदाज दूसरो से जुदा है.
पीएम के ऐलान के बाद सोनाक्षी का ट्वीट
सोनाक्षी ट्वीट करती हैं- गलती से भी बाहर मत दिखना. घर पर ही रहिए,सुरक्षित रहिए. अब सोनाक्षी ने इस ट्वीट के जरिए वैसे तो पूरे देश को संदेश दिया है लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कह दिया है कि ये बात सिर्फ उन लोगों पर लागू होती है जिनको वे अपनी खिड़की से देख सकती हैं. वैसे इस ट्वीट में सोनाक्षी ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है वो काफी यूनीक और दिलचस्प है.
#NationalLockdown... galti se bhi bahar mat dikhna (only limited to people i can spot from my window 😝) #StayHomeStaySafe #ChupChaapGharPeBaitho pic.twitter.com/GDmqBYjTOt
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 24, 2020
अब सोनाक्षी सिन्हा ने मजाक जरूर किया है लेकिन संदेश उनकी तरफ से भी साफ है. उन्होंने भी पूरे देश से यही अपील की है कि हर कोई घर पर ही रहे. इस समय सोशल मीडिया पर #ChupChaapGharPeBaitho ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए हर कोई बस यही अपील कर रहा है कि करोना से बचना है तो पर घर पर रहना है.
सोनाक्षी के अलावा और भी कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है.
21 days !
Not a lot for us in return of our lives.
Let’s do this everyone ! 💪🏼
And hopefully by the end of THIS lockdown we surely will have a reason n time to celebrate. Until then let’s get through one day at a time.
— taapsee pannu (@taapsee) March 24, 2020
PM मोदी ने 8 बजे किया देशबंदी का ऐलान, अनुराग कश्यप बोले- पहले बता देतेWe are now at a collective turning point, where we must stop, listen & help the government implement the 21 days all India lockdown. The time of great fear requires solidarity,humanity, sacrifice & hope.Not hysteria & rumour mongering. #21daysLockdown
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 24, 2020
21 दिन का लॉकडाउन, ऋषि कपूर बोले- पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ
अनुराग कश्यप ने साधा निशाना
वैसे बता दें कि एक तरफ अगर सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों को सिर्फ घर पर रहने की हिदायत दी है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जो ऐलान पीएम आठ बजे करते हैं उसे चार बजे क्यों नहीं करते. उनके मुताबिल लोगों को तैयारी करने का वक्त तो मिल जाएगा. खैर अनुराग कश्यप ने पहले भी कई मौको पर सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं.
8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 24, 2020