scorecardresearch
 

जया भट्टाचार्य के बाद इस बड़ी एक्ट्रेस ने भी मुंडवा लिया सिर, फोटो हुई वायरल

एक्ट्रेस Jyothirmayi ने कोरोना के बीच अपना सिर मुंडवा लिया है. वो बॉल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद Jyothirmayi के पति अमाल नीरद ने वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement
X
साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi
साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi

कोरोना की लड़ाई में पूरी दुनिया एकजुट हो गई है और हर कोई कुछ ना कुछ योगदान के जरिए इस महामारी को हराने की पूरी कोशिश कर रहा है.देश में भी लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच लॉकडाउन में कई ऐसे ट्रेंड भी वायरल हो रहे हैं जिसको देख कई लोग इंप्रेस हो रहे हैं तो कई शॉक. इस समय सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस Jyothirmayi ने कोरोना के बीच अपना सिर मुंडवा लिया है. वो बाल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद Jyothirmayi के पति अमाल नीरद ने वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

View this post on Instagram

Tamasoma Jyothirgamaya 😊 . #Jyothirmayee

Advertisement

A post shared by Amal Neerad (@amalneerad_official) on

अपनी पत्नी की बाल्ड फोटो शेयर करते हुए वो लिखते हैं- तमसो मा ज्योतिर्गमय. अब इसका मतलब तो होता है अंधकार से रोशनी के ओर बढ़ना, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि Jyothirmayi ने ये लुक कोई संदेश देने के चलते किया है या सिर्फ किसी स्टाइल के लिए. Jyothirmayi साउथ की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने Bhavam और Meesa Madhavan जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2015 में डायरेक्टर अमाल नीरद से की थी.

वैसे बता दें कि Jyothirmayi से पहले एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था. उन्होंने ऐसा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए किया था. जया ने बताया था कि वो इन बालों को कैंसर पीड़ितों को दान करेंगी जिससे उन के लिए विग तैयार हो सके.

View this post on Instagram

#surprise wanted to do this since ages but never had enough motivation This helps me work more freely & better #monday #mondaymotivation #feedthehomeless #feedthehungry #feedstrays #feedstraydogs #feedstrayanimals #coronatime #covid19mumbai #lockdowndiaries #lockdownextended #doyourbit #behelpful #weiredtimes #doyourbest #lifeisbeautiful #lifeisbeautiful as you make @ankitbathla10 SORRY

A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on

Advertisement

जया भट्टाचार्य के इस कदम ने हर किसी का ध्यान खींचा था और उनकी खूब तारीफ की गई थी क्योंकि कैंसर पीड़ितो की मदद कई लोगों ने की है लेकिन ऐसी पहल काफी लोगों की तरफ से देखने को मिली है.

Advertisement
Advertisement