scorecardresearch
 

लॉकडाउन: जब फरहान अख्तर बने कैमरामैन और शिबानी ने बनाया पास्ता, देखें वीडियो

शिबानी ने लॉकडाउन के बीच कुकिंग में हाथ आजमाया है. वो किचन में पास्ता बना रही हैं और उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर फरहान अख्तर वीडियो बना रहे हैं. वो शिबानी के कैमरामैन बन गए हैं. दोनों की ये मस्ती इस समय फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

देश में जब से लॉकडाउन लगा है कई बॉलीवुड सितारों के अलग ही टैलेंट देखने को मिले हैं. कोई पेंटिंग कर अपना मन बहला रहा है तो कोई गिटार बजा रहा है. इस बीच कई सेलेब्स की कुकिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है शिबानी दांडेकर का जो पहली बार पास्ता बना रही हैं.

शिबानी के कैमरामैन बने फरहान

शिबानी ने लॉकडाउन के बीच कुकिंग में हाथ आजमाया है. वो किचन में पास्ता बना रही हैं और उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर फरहान अख्तर वीडियो बना रहे हैं. वो शिबानी के कैमरामैन बन गए हैं. अब उसी वीडियो को शेयर करते हुए शिबानी मजेदार कैप्शन लिखती हैं जिसको पढ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये पास्ता कैसा बनाया है. शिबानी लिखती हैं- कोई किचन में इतना बुरा कैसे हो सकता है. मैं मशरूप, प्याज के साथ पास्ता बना रही हूं. मैने पहले भी कई बार बनाया है लेकिन फिर भी ये इतना अच्छा नहीं बन पाता. मेरी किचन असिस्टेंट और कैमरामैन को शुक्रिया.

Advertisement

View this post on Instagram

making pasta with mushrooms spring onions and cream sauce! I’ve made this a thousand times and it still isn’t that good! thank you to my wonderful kitchen assistants and cameraman!

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

कोरोना के बीच अजय देवगन को मिला पर्सनल बॉडीगार्ड, पीएम मोदी ने किया Share

कोरोना: माही विज का प्रेगनेंट महिलाओं को सलाम,बोलीं- आप हिम्मत बनाए रखें

वैसे वीडियो में बीच-बीच में शिबानी और फरहान की जुबानी जंग भी खूब हंसा रही है क्योंकि फरहान उनकी टांग खींच रहे हैं और शिबानी मजेदार जवाब दे रही हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी शिबानी ने कुकीज बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने उसका पूरा वीडयो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंनें अपने उस अनुभव को ही फ्लाप बता दिया था.

कब करेंगे फरहान-शिबानी शादी?

अगर फरहान और शिबानी के रिलेशन की बात करें तो दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीतती है. पहले खबरें तो ऐसी भी आई थीं कि दोनों बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. लेकिन अब खबर ये है कि दोनों शायद इस साल शादी के बंधन में ना बंधे. दोनों शिबानी और फरहान अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement